अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी धर्मपत्नी श्रीमती पिंकी बंसल जी (धर्मपत्नी श्री अजय कुमार जी बंसल) का निधन दिनांक 16 दिसंबर 2024 दिन सोमवार को हो गया है, जिनकी उठावनी कल दिनांक 18 दिसंबर दिन बुधवार को दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक आगरा रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन हाथरस पर होगी। हमारा हाथरस श्रीमती पिंकी बंसल जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है एवं ईश्वर से प्रार्थना करता है कि भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल परिवार :- अजय कुमार बंसल (पति), निश्चय बंसल – निहारिका बंसल (पुत्र – पुत्रवधू), निहारिका-प्रतीक मांगलिक, विशाला – दीपक जी (पुत्री – दामाद), तनिष्क, मुनिष्का (नाती – नातिन), संजय बंसल-रेनू बंसल (देवर-देवरानी), वैभव बंसल – साक्षी बंसल (भतीजा-भतीजा बहू) एवं समस्त बंसल परिवार हाथरस।
प्रतिष्ठान :- मैसर्स देवीदास छिदम्मीलाल, कमला बाजार, हाथरस।