Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 17 दिसंबर । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश के निर्देशन में समग्र शिक्षा माध्यमिक के अन्तर्गत आज डीआरबी इंटर कॉलेज हाथरस के मैदान पर जनपद स्तरीय कैरियर गाईडेन्स मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर डीआरबी इंटर कॉलेज हाथरस की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हाथरस की बालिकाओं द्वारा स्वागत का स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। जनपद के 23 राजकीय व दो सहायता प्राप्त सहित कुल 25 विद्यालयों के लगभग 400 विद्यार्थियों ने उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। डीआरबी के प्रधानाचार्य चेतन्य प्रकाश एवं जिला समन्वयक ललित कुमार द्वारा विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रधानाचार्य एवं अतिथियों को बुके भेंट कर एवं बैज लगाकर सम्मानित किया गया।
राजकीय हाई स्कूल बघना के प्रधानाचार्य डॉक्टर मुकेश कुमार द्वारा कार्यक्रम का परिचय प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कैरियर गाइडेंस के अवसर का भरपूर लाभ लेकर भविष्य को संवारने का संदेश दिया गया। महामाया पॉलिटेक्निक आईटी सलेमपुर हाथरस के वरिष्ठ प्रवक्ता देवेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को प्राविधिक क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में अवगत कराया। कौशल विकास मिशन से उपस्थित यीशेंद्र सिंह एवं निर्मल किशोर मिश्रा द्वारा कौशल विकास मिशन से जुड़ने हेतु विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया। प्रेम रघु इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य डॉ सत्येंद्र कुमार द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में भविष्य सवारने हेतु विशेष जानकारी विद्यार्थियों को दी। संभागीय परिवहन निरीक्षक हाथरस संतोष कुमार द्वारा परिवहन विभाग में सरकारी नौकरियां एवं पीपीपी मॉडल द्वारा संचालित योजनाओं से अपना व्यवसाय एवं भविष्य संवारने के संबंध में विशेष जानकारी दी गई। एमजी पॉलिटेक्निक के प्रवक्ता श्री ईश्वर दयाल द्वारा बच्चों को विभिन्न संचालित डिप्लोमा कोर्स के बारे में विशेष जानकारी दी गई। राजकीय हाई स्कूल रसगवां के प्रधानाचार्य दलबीर सिंह द्वारा विद्यार्थियों को रक्षा सेवाओं में करियर विकल्पों की विशेष जानकारी दी गई। जिला खेल सचिव अतुल वर्मा द्वारा खेल के क्षेत्र में भविष्य संवारने संबंधी करियर विकल्पों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर समस्त प्रतिभागी बच्चों हेतु कैरियर आधारित एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसका संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता श्री एसपी सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के अंत में श्री लाखन सिंह प्रधानाचार्य हाई स्कूल पंचायता द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की सफलता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन अतुल वर्मा ने किया। राम गोपाल यादव, प्रमोद कुमार, धीरेन्द्र कुमार, रुचि सारस्वत, अमित शर्मा, मानवेन्द्र प्रताप, नीरजा राना, योगेन्द्र कश्यप, इत्यादि का सहयोग रहा। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों को प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे। सूचना आपके सम्मनित समाचार पत्र में निशुल्क प्रकाशनार्थ प्रेषित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page