हाथरस 17 दिसंबर । आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने पेंशनर्स दिवस में सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा पेंशन तथा अन्य देयकों के लंबित भुगतान के प्रकरण प्रस्तुत किये जाने पर आवेदन पत्र सम्बंधित विभागों को प्रेषित करते हुए पेंशन एवं अन्य देयकों के भुगतान के लिए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यदि लंबित देयकों का भुगतान समयबद्ध रूप से नही किया जाता है तो सम्बंधित विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी नियत कर कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अधिकारियों-कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के समय ही उनके देयकों एवं पेंशन आदि प्रपत्रों को तैयार कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। उपस्थित पेंशनर्स की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के पश्चात जिलाधिकारी ने पेंशन से संबंधित लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही पेंशनर्स दिवस के मौके पर प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को वरिष्ठ कोषाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए निस्तारित कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित पेंशनरों से कहा कि यदि उन्हें अन्य कोई भी समस्या हो तो उसे भी लिखित रूप से अवगत करा सकते हैं। इस मौके पर जीवन प्रमाण पत्र एपस तथा उपचार हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैश लेस चिकित्सा योजना के संबंध में जानकारी दी गई। सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया साथ ही बैंकों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों पर हो सके तो अलग से काउंटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही प्राथमिकता के आधार पर सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के देयकों का भुगतान समय से करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने दयित्यो का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एलडीएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, कोषागार कार्यालय के दिनेश शर्मा, प्रशांत शर्मा, रुस्तम सिंह, अजय गुप्ता, सतीश चन्द्र अग्रवाल, रामशंकर, पीयूष कुमार अग्निहोत्री सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण तथा अमृत सिंह पौनिया, अध्यक्ष गर्वमेन्ट पेंशनर्स एशोसियेशन, सतीश चन्द्र रावत, अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद, सहित विभिन्न विभागों के सेवा निवृत्त अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।