बड़े दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि हमारी पूज्य माताजी श्रीमती शारदा देवी जी का आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 की शाम को गोलोक धाम वास हो गया है, जिनकी शव यात्रा निज निवास वसुंधरा एंक्लेव मुरसान गेट हाथरस से कल 17 दिसंबर 2024, दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे इगलास अड्डा स्थित पत्थर वाली हाथरस के लिए निकलेगी। हमारा हाथरस श्रीमती शारदा देवी जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है एवं ईश्वर से प्रार्थना करता है कि भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल परिवार : अनिल वार्ष्णेय तेल वाले, अरुण वार्ष्णेय, अनुज वार्ष्णेय तेल वाले (पुत्रगण) एवं समस्त वार्ष्णेय तेल वाला परिवार हाथरस।
संपर्क सूत्र : 9837008709