हाथरस 16 दिसंबर ।
कस्बा मुरसान के गांव दर्शन में महिला के साथ घर में घुसकर हुई मारपीट और असली हरकत के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। गोपाल सिंह पुत्र श्री पृथ्वी सिंह निवासी ग्राम दर्शना रोड, थाना मुरसान ने बताया दिनांक 05-12-2024 को समय करीब दोपहर 12 बजे का है। प्रार्थी अंपने घर पर मौजूद नहीं था तभी प्रार्थी के पीछे से एक गाडी स्कार्पियो भरकर व दो तीन मोटरसाईकिलों पर सवार होकर प्रवीन अभिषेक, पुत्रगण वीरेन्द्र सिंह निवासी मोहनगढी थाना राया जिला- मथुरा एवं गुड्डू जाट पुत्र नामालुम निवासी जटोई थाना मुरसान जिला-हाथरस एवं अपने साथ 10-12 अज्ञात साथियों सहित प्रार्थी के घर पर आये और प्रार्थी के घर के अन्दर एक राय मशवरा होकर घुस आये औरआते ही प्रार्थी की पत्नी विनीता देवी को गाली गलौज देने लगे जब प्रार्थी की पत्नी ने गाली गलौज देने से मना किया तो उपरोक्त लोगों ने प्रार्थी की पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया मारपीट करते हुए प्रार्थी की पत्नी के साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेडछाड की तथा बदनीयती से कपडे फाड दिये । पत्नी ने चीखते हुए शोर मचाया शोर सुनकर मौहल्ले के व्यक्ति एवं रास्तागीर आ गये जिन्होने प्रार्थी की पत्नी को बचाया। जाते जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।