सिकंदराराऊ (हसायन) 16 दिसंबर । स्थानीय कस्बा के मोहल्ला किशन किशानू स्थित मुख्य बाजार में स्थापित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर स्थापित कराए गए एटीएम गृह कक्ष केन्द्र पर एटीएम मशीन के खराब हो जाने से एटीएम मशीन में तकनीकि गडबडी होने पर खराबी आ जाने से एटीएम गृह कक्ष केन्द्र पर बैंक के जिम्मेदारों के द्वारा ताला लगवा दिया गया।एटीएम मशीन के खराब हो जाने के बाद एटीएम कार्ड धारकों को एटीएम मशीन के खराब होने के कारण बंद पडे एटीएम कक्ष केन्द्र पर ताला लगा हुआ देखकर उपभोक्ताओं को बैंक पहुंचकर धनराशि निकालने के लिए मजबूर होते हुए देखा जा सकता है।एटीएम मशीन में पावर शक्ति पहुंचने में हो रही समस्या के उत्पन्न हो जाने से अचानक आई तकनीकि गडबडी के कारण दस दिन से भी ज्यादा समय से खराब हुई मशीन को सही कराए जाने के लिए जिम्मेंदारों के द्वारा आज तक कोई प्रयास नही किए जा रहे है।सोमवार को बैंकिंग समय सुबह दस बजे से एटीएम कक्ष पर ताला पडा हुआ दिखाई देने से तमाम उपभोक्ता लेनदेन करने धनराशि निकलवाए जाने के लिए बैंक के अंदर स्थापित कैश काउंटर पर एटीएम कार्ड बैंक कर्मचारी को देकर निकासी कराते हुए दिखाई दिए।एटीएम कक्ष पर ताला लगा होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।इस संबंध सुमित जी रॉयल का कहना है कि एटीएम कक्ष में स्थापित एटीएम मशीन में आ रही पावर पहुंचने की समस्या को लेकर हमने कई दिनो पहले शिकायत कर दी गई है।मगर एटीएम मशीन की खराबी को दूर करने के लिए आने वाले इंजीनियर के द्वारा आज कल आज कल कहकर एक दो दिन में आने की बात कह रहे है।एटीएम मशीन को सही करने वाले इंजीनियर पडोसी जनपद एटा से आएंगे।आज मैने इंजीनियर को जल्द से जल्द एटीएम को सही कराए जाने के लिए कह दिया है।जल्द ही एटीएम मशीन के सही होने के बाद एटीएम की सेवा को उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए शुरू करवा दिया जाएगा।