सिकंदराराऊ (हसायन) 16 दिसंबर । स्थानीय कस्बा के मुख्य बाजार से गडौला के लिए निकलने वाले मार्ग पर बने अतिक्रमण स्वरूप डिवाडरों के हटवाए जाने के बाद नगर में सुरसा के स्वरूप की तरह बढ रहे अतिक्रमण व इत्र कारोबार के शुरू होने के दौरान लडकी उपले लेकर आने वाले वाहनों के आवागमन के चलते बाजार में जाम का झाम बना रहने से स्कूली वाहन के अलावा दोपहिया वाहन चालकों के साथ साथ एम्बूलेंस से आने जाने वाले मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पडता है। कस्बा के चारो ओर निकलने के लिए कोई बाईपास मार्ग के नही होने के कारण नगर के बाजार से स्थानीय कस्बा के अलावा क्षेत्र के लोगों को बाजार में खरीददारी करने के लिए आना पडता है।बाजार में दुकानदारों के द्वारा सडक के सहारे फुटपाथ पर दुकान का सामान तख्त बेंच इत्यादि सामिग्री रखकर अतिक्रमण कर दिए जाने से मुख्य मार्ग संकरा होने के साथ अतिक्रमण युक्त होने के दौरान दुकानद के बाहर दोपहिया वाहनों के खडे होने पर सडक से निकलने वाले वाहन चालक, एम्बूलेंस, स्कूली वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामाना करना पडता है।सोमवार को कस्बा से गडोला के लिए जाने वाले मार्ग पर स्थापित कस्बा के बाजार में कई जगह जाम सरीखे हालात दिखाई दिए। जाम लगने के दौरान स्कूली वाहन एम्बूलेंस के अलावा दोपहिया वाहन के अलावा पैदल चलने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करते हुए दिखाई दिए।बाजार में जगह जगह पर लगे जाम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से मरीज को लेकर गांव छोडने जा रही एम्बूलेंस भी जाम लगने के कारण सिसकते हुए अपने टायर पहिया को धीमी गति से गतंव्य के लिए बढती दिखाई दी। इस दौरान एम्बूलेंस कस्बा के बाजार में कई जगह पर कई बार लगे जाम में फंसी हुई दिखाई दी। कस्बा में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के कोई भी जिम्मेदार मौके पर तैनात नही दिखाई दिए।कस्बा में जाम लगने के दौरान दोपहिया वाहन स्वामी वाहन चालक गली मुहल्लों में तेज गति की रफ्तार से वाहन निकालते हुए दिखाई दिए। तेज गति से होकर गली मुहल्लों से निकल रहे वाहनों की चपेट में कोई बच्चा महिला या वृद्ध चपेट में आ जाए तो उसकी जीवन लीला की गति की रफ्तार भरी सांस पर ब्रेक लगने में देर नही लगेगी।