सिकंदराराऊ (हसायन) 15 दिसंबर । विद्युत विभाग के द्वारा शासन के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जामंत्री डॉ.ए.के.शर्मा के आदेश पर विद्युत बकाएदार उपभोक्ताओं को विद्युत बकाया बिल के राजस्व जमा करने के लिए छूट प्रदान करने के लिए चलाई जा रही ओटीएस एक मुश्त समाधान योजना के तहत शिविर योजना का शुभारंभ् विद्युत विभाग के अधिकारियो ने पोस्टर चस्पा कर किया।विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी शुभम सिंह व विद्युत अवर अभियंता पुष्पेन्द्र कुमार सिंह विमल के द्वारा गांव हैथा रघुनाथपुर व विद्युत उपकेन्द्र कार्यालय, विद्युत उपखंड कार्यालय पर पोस्टर चस्पा कर विद्युत एक मुश्त समाधान योजना के शिविर का आयोजन कराकर किया। एक मुश्त समाधान योजना के तहत संचालित हो रहे ओटीएस अभियान का निरीक्षण करने के लिए आगरा स्थित दक्ष्रिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता वीक हरित व सहायक अभियंता विद्युत मीटर एसएन पांडे पहुंचे। जहां पर उन्होने उपभोक्ताओ से विद्युत बकाया बिल में ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण विद्युत बकाया राजस्व के बिल में छूट का लाभ लेने की अपील की।
पहले दिन अठारह बकाएदारों ने पंजीकरण
विद्युत उपखंड क्षेत्र के विद्युत अधिकारियो कर्मचारियो के द्वारा गांव के बकाया विद्युत उपभोक्ताओ के घर-घर पहुंचकर बिल जमा कराकर छूट का लाभ उठाए जाने की अपील की। विद्युत उपखंड अधिकारी शुभम सिंह उपकेन्द्र के अवर अभियंता जेई पुष्पेन्द्र कुमार सिंह विमल के द्वारा विद्युत एक मुश्त समाधान योजना के तहत आयोजित हुए शिविर में अठारह विद्युत बकाएदार उपभोक्ताओ के पंजीकरण कराए गए।ओटीएस योजना के तहत आयोजित शिविर के सम्पन्न होने के बाद विद्युत अधिकारियो के द्वारा बकाया बिल जमा नही करने व ओटीएस योजना में पंजीकरण नही कराए जाने वाले विद्युज उपभोक्ताओ के यहां पर पहुंचकर संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही के लिए अभियान चलाया गया।विद्युत विभाग के अधिकारियो ने घर घर पहुंचकर दक्षिणाचंल विद्युत वितरण निगम आगरा के अधिशासी अभियंता एक्स्ईएन वी.के.रावत, विद्युत मीटर अधिशासी अभियंता एसडीओ एसएस पांडे के साथ बकाएदार उपभोक्ताओ के संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही कराए जाने पर उपभोक्ताओ में हडकंप मच गया। ओटीएस एक मुश्त समाधान योजना के तहत छब्बीस बकाएदारों के संयोजन विच्छेदन कर एक लाख छब्बीस हजार रूपए के राजस्व बकाया बिल की बसूली कर जमा कराए गए।इस संबंध में उपखंड अधिकारी शुभम सिंह, अवर अभियंता पुष्पेन्द्र कुमार सिंह विमल ने बताया कि गांव हैथा रघुनाथपुर मे ओटीएस शिविर लगाया गया।जहां पर अठारह बकाएदारों ने लाभ लेने के लिए अपने पंजीकरण कराकर छूट का लाभ लेने का अवसर प्राप्त किया।ओटीएस योजना के तहत उन्होने टीम के साथ बकाएदारो से एक लाख छब्बीस हजार रूपए की बसूली कर जमा कराए।साथ ही छब्बीस बकाएदारों की संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही कर कार्यवाही की गई।
उपभोक्ताओं के यहां बकाया वसूलने पहुंची टीम
स्थानीय विद्युत उपखंड चतुर्थ के उपखंड अधिकारी शुभम सिंह के दिशा निर्देशन में कस्बा व देहात क्षेत्र में विद्युत विभाग के स्थानीय उपकेन्द्र के प्रभारी अवर अभियंता पुष्पेन्द्र कुमार सिंह विमल के नेतृत्व में बकाया बसूली के लगातार अभियान चलाकर राजस्व विद्युत बिल की बसूली करने का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।रविवार को अवकाश वाले दिन भी अवर अभियंता पुष्पेन्द्र कुमार सिंह विमल के द्वारा स्थानीय उपकेन्द्र की विद्युत कर्मचारियो की टीम के साथ बकाएदार उपभोक्ताओं के यहां पर पहुंचकर बिजली बिल जमा करने की।विद्युत विभाग की बकाया बसूली टीम के द्वारा उपभोक्ताओं के द्वारा बिल का भुगतान नही किए जाने पर छह उपभोक्ताओ के यहां की केबिल काटकर बिजली बुझाकर संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही की।
रविवार को विद्युत उपखंड कार्यालय खुला
विद्युत उपखंड अधिकारी चतुर्थ के द्वारा अवकाश के दिन रविवार को भी प्रतिदिन की भांति कार्यालय खुुलवाकर उपभोक्ताओ के कार्य कराए गए।विद्युत विभाग में तैनात उपखंड चतुर्थ के अन्तर्गत आने वाले सभी विद्युत उपकेन्द्रो से जुडे उपकेन्द्र के अलावा कस्बा के ब्लाक मुख्यालय पर स्थापित उपखंड अधिकारी चतुर्थ के कार्यालय रविवार को अवकाश होने के बाद भी विशेष परिस्थितियो में सामान्य दिनों की तरह खोला गया।रविवार को अवकाश होने के उपरांत उपखंड अधिकारी चतुर्थ शुभम सिंह के द्वारा कार्यालय व बिलिंग काउंटरों को खुलवाकर सामान्य घरेलू कार्मिर्शियल के अलावा नलकूप संयोजन धारको की समस्या ग्रस्त कार्य कराए जाने के दौरान अवकाश के दिन भी उपभोक्ताओ के बिल जमा करवाए गए।अवकाश के दिन रविवार को उपकेन्द्र हसायन पर भी अवर अभियंता के द्वारा नियमित दिन की तरह उपभोक्ताओ के कार्य कर बिलिंग काउंटर पर बिल भर जमा करवाए गए।अवकाश में रविवार के दिन भी किसान व अन्य उपभोक्ताओ के द्वारा बिल जमा किए गए।
बकायन में कल लगेगा ओटीएस शिविर
विद्युत उपखंड क्षेत्र के गांव बकायन में ओटीएस एक मुश्त समाधान योजना के तहत ओटीएस शिविर का आयोजन किया जाएगा।यह जानकारी उपखंड अधिकारी शुभम सिंह,अवर अभियंता पुष्पेन्द्र कुमार सिंह विमल ने दी है।उन्होने बताया कि सोमवार को शासन के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी,ऊर्जा मंत्री डॉ.ए.के.शर्मा के आदेशानुसार संचालित किए जा रहे एक मुश्त समाधान योजना के तहत गांव बकायन में सुबह प्रात: दस बजे से कार्य सम्पन्न होने तक ओटीएस शिविर का आयोजन कराया जाएगा।उन्होने बकाएदार उपभोक्ताओ से बकाया बसूली के दौरान होने वाली कार्यवाही से बचने के अलावा छूट के तहत पंजीकरण कराकर लाभ प्राप्त कर सकते है।