सादाबाद 15 दिसंबर । क्षेत्र के गांव बिलारा निवासी अभय कुमार ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा आयोजित पेटेंट परीक्षा पास की। जुलाई में घोषित हुए परिणाम में अभय ने पूरे भारतवर्ष में दसवां स्थान प्राप्त कर अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिचय दिया। इस सफलता पर गांव में खुशी का माहौल है और अभय का परिवार गर्व से फूला हुआ है।
अभय के गांव लौटने पर उसके दादा-दादी और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। दादा ने उसे मिष्ठान खिलाकर उसकी सफलता का जश्न मनाया। अभय ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई थी। इसके बाद, उसके पिता राकेश कुमार जो सीआईएसएफ में कार्यरत थे, के साथ वह देश के विभिन्न स्कूलों में पढ़ाई करता रहा। अभय ने जेई मेन्स परीक्षा पास की और बुंदेलखंड क्षेत्र के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक में दाखिला लिया। यहां से बीटेक करने के बाद उसने गेट परीक्षा दी, जिसमें उसे 81 वीं रैंक प्राप्त हुई। इस सफलता के बाद उसे आईआईटी रुड़की में प्रवेश मिला, जहां वह एम टेक कर रहा था। अभय का कहना है कि इसके बाद उसे एनटीपीसी के पावर ग्रिड में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर चयन हुआ और वह वर्तमान में इस पद पर कार्य कर रहा है। इसके अलावा, उसने इसरो, डीआरडीओ, आईबी जैसे महत्वपूर्ण सरकारी विभागों की परीक्षाएं भी पास की थीं, लेकिन उसने अंततः पेटेंट परीक्षा को चुना। अभय ने बताया कि 23 जनवरी को वह नागपुर जाएगा, जहां उसे पेटेंट से जुड़ी कार्यविधियों पर प्रशिक्षण प्राप्त होगा। अभय की सफलता ने न केवल उसके परिवार बल्कि पूरे गांव बिलारा को गर्व महसूस कराया है। ग्रामीणों का कहना है कि अभय ने अपनी कड़ी मेहनत से गांव का नाम रोशन किया है और अब वह दूसरों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन चुका है। अभय के परिवार में उसके पिता राकेश कुमार, दादा हरेंद्र सिंह, चाचा शैलेंद्र सिंह, शिवकुमार, चेतन्य कुमार, लवकुश, ताऊजी सतेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, दिनेश कुमार, गीतम सिंह, नीरज कुमार, भाई पृथ्वी पाल, प्रमोद कुमार और अन्य रिश्तेदारों ने इस सफलता का जश्न मनाया।