Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 15 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में वारंटियो, एनडब्लू, वांछित एवं पुरुस्कार घोषित एवं जिलाबदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष अभियान के क्रम में हाथरस पुलिस द्वारा 12 वारंटी एवं वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आज पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षकके निर्देशन में हाथरस पुलिस द्वारा नौ वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के सम्बन्ध में आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है।

नाम व पता वारंटी गिरफ्तार अभियुक्त –
1. विजय पुत्र लक्ष्मीनारायन निवासी कल्यान कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस ।
2. अनिल पुत्र रमेश चन्द्र निवासी भगवन्तपुर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।
3. इरफान उर्फ इरझान पुत्र हमीद उर्फ बिल्लू निवासी विधैपुर थाना सासनी जनपद हाथरस ।
4. मुन्ना पुत्र गोरीशंगर निवासी नौगवां थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
5. प्रवीन पुत्र रामनिवास निवासी गढी रतना थाना सादाबाद जनपद हाथरस।
6. रोशनलाल पुत्र चरन सिंह निवासी नगला देवा थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
7. सुरेश चन्द्र पुत्र जगन्नाथ प्रसाद निवासी आर्य समाज रोड कस्वा व थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
8. सोनू पुत्र सुरेश निवासी आर्य समाज रोड कस्वा व थाना मुरसान जनपद हाथरस।
9. कालीचरन पुत्र रामसनेही निवासी रैपुरा थाना सहपऊ जनपद हाथरस ।

नाम व पता वांछित गिरफ्तार अभियुक्त –
1.राज कुमार उर्फ लाला पुत्र संजय मिस्त्री निवासी खन्दारगढी थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस । (संबन्धित मु0अ0सं0 534/2024 धारा 305/351(2)/317(2) बीएनएस थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस )
2. शश्मीपाल सिंह पुत्र रुस्तम सिंह निवासी गढी सिंधारी थाना सासनी जनपद हाथरस । (संबन्धित मु0अ0सं0 382/2024 धारा 69 बीएनएस व 3/4 द0प्र0अधि0 थाना सासनी जनपद हाथरस )
3. लुकेश पुत्र रक्षपाल निवासी शाहनगर टिमरुआ थाना जलेसर जनपद एटा । (संबन्धित मु0अ0सं0 299/2024 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page