हाथरस 15 दिसंबर । आज 26वीं डॉ. गौरहरि सिंहानिया टी-20 लीग के प्री क्वाटर फाइनल मैच में हाथरस वेटरन्स ने पीलीभीत वेटरन्स को पांच विकेट से हराकर क्वाटर फाइनल में स्थान पक्का किया। पीलीभीत के एलएच स्टेडियम में पहले पीलीभीत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले छह ओवर में पीलीभीत ने 60 रन बनाये, हाथरस वीसीए की तरफ से प्रवीण, सौरव और भुदेव शर्मा की सटीक गेंदबाज़ी की वजह से पूरी टीम ने 20 ओवर मे 143 रन बनाये। पीलीभीत वेटरन्स की तरफ से प्रफुल दीक्षित ने 49, राजेश ने 24, ब्रजेश ने 20 एवं दाता ने 12 रन का योगदान दिया। हाथरस की तरफ से प्रवीण ने दो, सौरव ने दो और भुदेव ने एक विकेट लिया। जवाब में हाथरस वीसीए के बल्लेबाज प्रवीण और कुणाल ने तेज शुरुआत की और 6 ओवर में ही 70 रन बना दिये। प्रवीण के 14 व मनीष के 38 बॉल में 74 रन की पारी की बदौलत हाथरस ने 16.4 ओवर में 144 रन केवल 5 पांच विकेट खोकर ही बना दिए और टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। मैन ऑफ द मैच मनीष परिहार रहे। वहीं बेस्ट बॉलर सौरव को चुना गया। मैच के मुख्य अतिथि अनुराग ने सभी खिलाडियों को सम्मानित किया। हाथरस वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेश शर्मा व सह सचिव मुकुल दीक्षित ने सभी खिलाडियों को बधाई दी है। उत्तर प्रदेश वेटरंस क्रिकेट संघ डॉ. गौरहरि सिंहानिया टी-20 लीग आयोजित कर रहा है । इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 28 जिलों की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं । फाइनल मुकाबला मार्च-2025 में होगा।