Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 14 दिसंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहारी के पास माइनर की पटरी कटने से किसानों की कई बीघा फसल जलमग्न हो गई। इससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। माइनर की पटरी कटने से किसानों के खेतों में पानी भर गया। इन किसानों ने अपने खेतों में सरसों की फसल बो रखी है। शनिवार की सुबह किसानों ने जब माइनर की पटरी कटी और खेतों में पानी भरा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना सिंचाई विभाग को भी दी, लेकिन सिंचाई विभाग का कोई कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। किसानों की सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब गई। किसान खुद ही माइनर की पटरी को दुरुस्त करने में लग गए। कड़ी मशक्कत के बाद किसानों ने माइनर की पटरी को ठीक कर पानी का बहाव रोका। किसानों का आरोप है कि फसल डूबने से उनकी फसल में लाखों का नुकसान हुआ है। उनका यह भी कहना है कि सिंचाई विभाग पटरियों को दुरुस्त नहीं करा रहा है। इसकी वजह से अक्सर रजवाहों व माइनरों की की पटरियां कट रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page