हाथरस 14 दिसंबर । कांग्रेस आने वाली 18 दिसंबर को सरकार के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने जा रही है और लखनऊ विधानसभा घेराव का कार्यक्रम करने वाली है। कांग्रेस की नई कमेटियों के गठन से पूर्व विधान भवन के घेराव को प्रदेश इकाई के शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व को बड़ा संदेश देने का प्रयास होगा। इसको लेकर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जिलाध्यक्षों के साथ ऑनलाइन बैठक की। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हाथरस जनपद के समस्त पदाधिकारी एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, फ्रंटल प्रकोष्ठ विभाग के समस्त पदाधिकारी, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व शहर अध्यक्ष, लोकसभा, विधानसभा, जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत का चुनाव लड़े समस्त प्रत्याशी को अपने साथ लेकर 18 दिसंबर को लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया।
जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि हाथरस से अधिक से अधिक संख्या बल विभिन्न साधनों के माध्यम से लखनऊ पहुंचेगा। साथ ही बताया कि 18 दिसंबर को लखनऊ जाने की तैयारी को लेकर कल 15 दिसंबर दोपहर 2 बजे पार्टी कार्यालय पसरट्टा बाजार में पूर्व विधायक एवं प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रभारी राजकुमार रावत, प्रदेश के सचिव प्रभारी प्रकाश निधि गर्ग, जनपद के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस से अधिक से अधिक संख्या बल लखनऊ पहुंचे, इसकी तैयारी को लेकर बैठक करेंगे। जिला अध्यक्ष ने जनपद के समस्त पदाधिकारी से आवाहन किया कि वह कल की बैठक में आवश्यक रूप से मौजूद रहे।