Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 14 दिसंबर । थाना साइबर क्राइम पुलिस की कार्यवाही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व अन्य वेबसाइट पर सस्ते दामों में सामान देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड करते हुये अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 15 स्मार्ट मोबाइल फोन, 26 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड, 24 आधार कार्ड, 14 पेन कार्ड, तीन मतदाता पहचान पत्र, एक लाख पांच सौ रुपये नगद बरामद किये हैं। आरोपी ऑनलाइन वेबसाइट पर अपना फर्जी मोबाइल नम्बर डाल देते हैं और सरिया, सीमेन्ट व अन्य सामान का एडवर्टाइजमेन्ट करते हैं और जब इनके पास लोगों के फोन आते थे तो लोगों को सस्ते दामों पर सामान बेचने की कहकर फंसा लेते हैं और उनसे रूपये अपने खातों में डलवा लेते हैं। आरोपी अपने आधार कार्ड का पता बदलवाकर उनसे सिम निकलवाते है तथा बैंक खाता खुलवाते है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को सराहनीय कार्य हेतु 25 हजार रुपये के नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि सूबेदार बनवारी लाल पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी सुजिया अलहापुर चुरसैन, हाथरस जंक्शन अपना घर बनवाने के लिए सीमेंट, सरिया के डिस्ट्रीब्यूटर को गूगल पर सर्च कर रहे थे, तभी बीते 6 अक्टूबर को सुखदेव मिश्रा द्वारा फोन कर उन्हें सामान देने की बात की और बात तय होने के बाद पीड़ित बनवारी लाल ने पैसे भी उनके एकाउन्ट में भेज दिये, लेकिन सामान नही भेजने और फोन बन्द आने पर उन्हें अपने साथ ठगी होने का पता चला, जिसके बाद उनके द्वारा साइबर क्राइम हाथरस पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी। इस सम्बन्ध में साइबर क्राइम पुलिस थाना हाथरस पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम पुलिस को घटना के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में पुलिस टीम के कठिन परिश्रम व अथक-प्रयास के बाद आज अन्तर्राज्यीय  गिरोह के चार सदस्यों को हतीसा पुल के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। इनके कब्जे से 15 स्मार्ट मोबाइल फोन, 26 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड, 24 आधार कार्ड, 14 पेन कार्ड, तीन मतदाता पहचान पत्र, एक लाख पांच सौ रुपये नगद बरामद किये है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि यह लोग ऑनलाइन वेबसाइट पर अपना फर्जी मोबाइल नम्बर डाल देते हैं और सरिया, सीमेन्ट व अन्य सामान का एडवर्टाइजमेन्ट करते हैं और जब इनके पास लोगों के फोन आते हैं, तो उन्हें हम लोग सस्ते दामों पर सामान बेचने की कहकर फंसा लेते हैं और उनसे रूपये अपने खातों (जो फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों से खुलवाये गये) में डलवा लेते हैं । यह लोग अपने आधार कार्ड का पता बदलवाकर उनसे सिम निकलवाते है तथा खाता खुलवाते है। इसके अतिरिक्त अपने गांव व क्षेत्र के कई लोगों के आधार कार्ड के पते बदलकर एवं उन्हे बुलाकर उनसे विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाते है, इन खातों का प्रयोग यह लोग ठगी के पैसों को डलवाने के लिये करते है। इन आरोपियों ने बताया कि इनका मुखिया प्रिन्स है, जो जामताडा झारखण्ड मे रहता है। प्रिन्स ने ही इन लोगो को घटना करने का तरीका आदि बताया था। यह लोग करीब छह महीने से कुण्डली, सोनीपत, हरियाणा क्षेत्र में रहकर ठगी का कार्य कर रहे थे। यह लोगो ने अपने – अपने आधार कार्ड के पते बदलवाकर बहुत सारे खाते विभिन्न बैंको में खुलवाकर उन खातों से सम्बन्धित पासबुक, एटीएम कार्ड व सिम कार्ड गैंग लीडर प्रिन्स को दिये है। इन लोगों ने अपने सहअभियुक्त जीतलाल पुत्र गयापाल निवासी ग्राम लाखीपुर थाना खागा जिला फतेहपुर (जिसकी कुछ दिन पूर्व मृत्यु हो चुकी है) के साथ मिलकर हाथरस के रहने वाले बनवारी लाल के साथ ठगी कर उनसे रूपये डलवा लिये थे। यह चारों लोग जनपद चित्रकूट के रहने वाले हैं, किन्तु कई महिनो से कुण्डली सोनीपत, हरियाणा मे रह रहे थे, जहाँ पर पुलिस की सक्रियता बढने के कारण यह लोग हाथरस मे अपना ठिकाना ढूंढने आये थे कि पुलिस ने इन लोगो को पकड लिया। जो पैसा बरामद हुआ है वह ठगी का ही पैसा है । घटना में संलिप्त अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम व पता
1.  देव कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी नुनार थाना पहाडी जनपद चित्रकूट
2.  भारत सिंह पुत्र अनिरूद्ध प्रसाद निवासी नुनार थाना पहाडी जनपद चित्रकूट ।
3.  रवि पुत्र सन्तोष कुमार निवासी छोटी मडैयन थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट ।
4.  अशोक कुमार पुत्र रामअधीन निवासी छोटी मडैयन थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page