Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद (सहपऊ) 13 दिसंबर । आज शाम को गांव थरौरा निवासी सपा के पूर्व जिला महामंत्री श्रीचन्द्र कै​शियर को 86 साल की उम्र में निधन हो गया । उनके पुत्र सुधीर यादव ने बताया कि उनकी अचानकी ही तबियत खराब हो गई । उपचार के लिए उनको आगरा ले गए । आगरा में चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित ​कर दिया । उनके निधन की सूचना गांव में शोक की लहर दौड़ गई । उनकी शव यात्रा में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनि​धि विपन यादव पूर्व एमएलसी डॉअसीम यादव , पूर्व ब्लाॅक प्रमुख बृजेश यादव सहित सपा के अनेक नेता उनकी शवयात्रा में शामिल हुए। देर शाम उनके पुत्र सुधीर यादव ने उनका मुखा​ग्नि दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page