सिकंदराराऊ (हसायन) 11 नवंबर । विकासखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में लघु सिंचाई विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री हॉज बूल व उथले नलकूप संयोजन योजना के तहत कराए गए बोरिंग नलकूप संयोजनों का लखनऊ की नियोजन टीम के अधिकारियो के द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर सत्यापन रिपोर्ट तैयार की। लखनऊ से आए नियोजन विभाग की चार सदस्यीय टीम डॉ. राजेन्द्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में स्थानीय विकासखंड कार्यालय स्तर पर स्थापित लघु सिंचाई विभाग कार्यालय पर पहुंचकर आवश्यक पत्रावलियो का अवलोकन परीक्षण करने के उपरांत लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता डालचन्द्र चंदेल, गवेन्द्र सिंह जादौंन, सुनील कुमार शर्मा, उमेश कुमार बोरिंग तकनीकि सहायक टैक्नीशियन सतेन्द्र कुमार, रिंकी सेंगर, गजेन्द्र सिंह बघेल के साथ ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों व उनके माजराओ में किसानो को कृषि कार्य हेतु दिए गए विभिन्न स्तर के उथले नलकूप बोरिंग हॉज बूल बोरिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, मध्यम गहरी व गहरी बोरिंग चैक डैंम का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर सत्यापन किया जा रहा था। टीम के सदस्यों के द्वारा सभी विभिन्न स्थलो पर पहुंचकर किसानों ने नलकूप बोरिंग स्थल पर पहुंचकर विभिन्न प्रकार की जानकारी कर सत्यापन कर करते हुए दिखाई दिए।टीम के सदस्यो के द्वारा समचार लिखे जाने तक क्षेत्रीय ग्रामीण अंचल के कृषि भूमि पर कृषक किसानों के यहां लगे बोरिंग का स्थलीय सत्यापन परीक्षण कर निरीक्षण किया जा रहा था।