Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ 11 दिसंबर । आयुष डॉक्टर्स एसोसिएशन का स्थापना दिवस अलीगढ़ रोड स्थित एक होटल में धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजीव लोचन उपाध्याय तथा विशिष्ट अतिथि डा विनय दीक्षित, डा शुजा उर रहमान,डा सुनील दीक्षित मौजूद रहे। संचालन डा नीतू पाल सिंह एवं डा सोनम यादव ने किया। कार्यक्रम में चिकित्सा जगत से जुड़े बंधुओं एवं पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ राजीव लोचन उपाध्याय ने कहा कि संक्रमण के खिलाफ लड़ने को शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी की अहम भूमिका है। जिसके प्रमाण सबके सामने हैं। यह अत्यंत प्रशंसनीय है कि भारत को पारंपरिक स्वास्थ्य सुविधा प्रणाली का वरदान मिला है। यह प्रणालियां बड़े पैमाने पर मान्य हैं, क्योंकि ये आसानी से उपलब्ध हैं। सस्ती, सुरक्षित हैं और लोगों को उन पर भरोसा है। यह आयुष मंत्रालय के अधिकार-क्षेत्र में है कि वह इन औषधियों को दुनिया भर में मान्य करने के लिये वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इन प्रणालियों का प्रचार-प्रसार करे।

डॉ जाहिद हुसैन एवं डा नसीम अहमद ने कहा कि कोरोना के बाद लोगों की जीवनशैली में बदलाव आया है। हर कोई अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में जुटा है। इम्युनिटी बूस्टर के प्रति लोगों में तेजी से जागरूकता बढ़ी है। इससे विभिन्न बीमारियों को दूर किया जा सकता है। पहले जो लोग सुबह अपने दिन की शुरूआत कॉफी व चाय की चुस्की से करते थे, वह अब आयुर्वेदिक देसी काढ़ा लेते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजगता बरत रहे हैं।

डॉ सीपी शर्मा, डॉ सीपी वर्मा एवं डॉ आसिम अंसारी ने कहा कि आयुष आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसे भारत में प्रचलित चिकित्सा प्रणालियों का संक्षिप्त रूप है। ये प्रणालियाँ निश्चित चिकित्सा दर्शन पर आधारित हैं और बीमारियों की रोकथाम और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने पर स्थापित अवधारणाओं के साथ स्वस्थ जीवन जीने के तरीके का प्रतिनिधित्व करती हैं।

इस अवसर पर डा अरविन्द सारस्वत, डा नसीम अहमद, डा पवन कुमार, डा संजीव कुमार,अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अलीगढ़ मंडल महासचिव राजीव चतुर्वेदी, डा अंशुल सोनी, डॉ अजीम खान, डा आसिम अंसारी, डा जाहिद हुसैन, डा अली, डा जावेद खान, डा सी पी वर्मा, डा ललित कुमार, डा रोशन, डा निखत, डा ललितेन्दर, डा राकेश कुमार, डा बिलाल, डा विजय कुमार, डा शिव कुमार, डा जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page