सिकंदराराऊ (हसायन) 10 दिसंबर । नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी अधिशासी अधिकारी संदीप सारस्वत के द्वारा कस्बा के बाजार में सुबह दुकानदारों के द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान खोले जाने के बाद ही पालीथिन जब्तीकरण करने के लिए पॉलीथिन रोकने हेतु अभियान चलाया।प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी राहुल पांडेय के आदेश पर चलाए जा रहे पॉलीथिन प्रतिबंध हेतु अभियान के तहत नगर पंचायत के द्वारा पालीथिन जब्तीकरण अभियान चलाया।पालीथिन जब्त करने के लिए चलाए गए अभियान से दुकानदारों के बीच हडकंप मच गया।कस्बा के बाजार में ईओ अधिशासी अधिकारी संदीप सारस्वत के द्वारा कर्मचारियो के साथ बाजार में दुकानदारों के यहां पर प्रयुक्त हो रही पालीथिन को जब्त करते हुए दुकानदारों से पाॅलीथिन का प्रयोग नही किए जाने की अपील की।
उन्होने कहा कि पालीथिन प्रदूषण के लिए काफी घातक होने के साथ साथ पशुओ के साथ साथ मानव जगत के लिए भी हितकर नही है।उन्होने कहा कि अगर किसी दुकानदार पर भविष्य में कोई पालीथिन प्रयोग करते हुए या फिर बेचते हुए पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।ईओ ने कई दुकानदारों के यहां से पालीथिन जब्त कर जुर्माना भी लगाए जाने के लिए कर्मचारियो को निर्देशित किया।पालीथिन जब्तीकरण से बाजार में सभी दुकानदारों के बीच हडकंप मच गया।पालीथिन जब्तीकरण के दौरान तमाम दुकानदारों के द्वारा पालीथिन को अपने अपने दुकान के अंदर या गोदाम में छिपा दिया।