हाथरस 10 दिसंबर । निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा रोटी बैंक में एक आध्यात्मिक और भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में सेवा, सहयोग और भक्ति का संदेश देना था।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान की आरती और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भक्ति के सागर में डुबो दिया। इस भजन संध्या में संस्था के सदस्यों, वालंटियर्स और वहां दैनिक रूप से भोजन करने वाले लोगों ने भाग लिया और भक्ति का आनंद लिया। कार्यक्रम के बाद रोज़ की तरह जरूरतमंदों को रोटी बैंक के माध्यम से भोजन वितरण भी किया गया। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, निस्वार्थ सेवा संस्थान ने रोटी बैंक पर भजन संध्या के साथ एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर संस्था ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया।
संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि ऐसे आयोजन समाज में सेवा भावना को बढ़ावा देने के लिए एवं यह पहल समाज के वंचित वर्ग को सर्दी से बचाने के लिए की गई है। स्थानीय लोगों ने भी संस्थान के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ सेवा संस्थान का यह कदम समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देता है। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और सभी के कल्याण की कामना के साथ हुआ जिसमे अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल, कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल, प्रवक्ता हिमांशु गौड़, सारांश टालीवाल, ध्रुव कोठीवाल, रवीन्द्र सिंह, लोकेश सिंघल, निश्कर्ष गर्ग, तरूण राघव, रंगेश शर्मा, कनज सारस्वत, सौरभ शर्मा, आलोक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मनीष कुमार मित्तल, मुकुंद मित्तल, स्वदेश वार्ष्णेय, आशीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।