हाथरस 10 दिसंबर । जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, हाथरस जंक्शन के गांव जैतपुर के पास मथुरा-बरेली मार्ग पर कंटेनर और मैक्स के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में मैक्स में सवार सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक बच्चा है। 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। आपको बता दें कि चंदपा क्षेत्र के गांव कुम्हरई के 20 लोग रिश्तेदार समेत मैजिक से एटा के गांव नगला इमलिया के निवासी कैंसर मरीज को देखने के लिए जा रहे थे। गांव जैतपुर के पास कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी। टक्कर से मैजिक पलटते हुए खड्डे में जा गिरी। ग्रामीणों ने मैजिक में से घायलों को बाहर निकाला। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जब हादसा होते देखा तो वह सहम गए। उन्होंने इसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी और खुद राहत बचाव कार्य शुरू किया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, ग्रामीणों और राहगीरों ने कई घायलों को मैजिक से बाहर निकाल लिया था, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी। इस हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
सड़क दुर्घटना की सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ एवं थाना प्रभारी हाथरस जंक्शन द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचकर सड़क दुर्घटना में घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया तथा मृतकों के शव के पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल एवं जिलाधिकारी राहुल पांडेय द्वारा सड़क दुर्घटना का तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर घटना के बारे में जानकारी की गई एवं अस्पताल पहुंचकर घायलों का कुशल-क्षेम जाना तथा घायलों के बेहतर उपचार हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।