बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूज्यनीय पिताजी स्वर्गीय श्री दिनेश चंद्र यादव सुपुत्र स्वर्गीय श्री श्याम सुंदर जी पहलवान का स्वर्गवास दिनांक 8 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को हो गया है, जिनकी शोक सभा एवं उठावनी (महिला एवं पुरुष) कल दिनांक 9 दिसंबर 2024, दिन सोमवार को दोपहर 3 बजे से सांय 4 बजे तक शहर के घंटाघर, गांधी चौक स्थित अपना वाली धर्मशाला हाथरस पर होगी। हमारा हाथरस श्री दिनेश चंद्र यादव जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल : श्रीमती विमलेश यादव (धर्मपत्नी), आलोक यादव, आशीष यादव, मोहित यादव (पुत्र), कुशाग्र, वरुण, रूवल, शिवांश, युग, शंभू (नाती), राधेश्याम यादव (चाचा), राम बहादुर यादव (भोला पहलवान), राम अवतार यादव (पिंटू चौधरी), अजीत यादव, पंकज यादव, संजय यादव, अजय यादव, सौरभ यादव (भाई), अमित यादव, अनुज यादव, गौरव यादव, अर्पित यादव, रितिक यादव, निखिल यादव, प्रांजल यादव (भतीजे)
प्रतिष्ठान : भिखारी दास श्यामसुंदर हाथरस, पंकज कुमार रितिक कुमार, वासुदेव भिकारी दास, श्री देवराह ट्रेडर्स, शिव शंकर एंड संस, भगत श्याम एंड कंपनी ।