सासनी 08 दिसंबर । बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं श्रेष्ठ जीवन निर्माण के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर शैक्षिक एवं सामाजिक विकास समिति सासनी द्वारा 24 नवंबर को तीन परीक्षा केंद्रों पर तीन श्रेणियों में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सफल प्रतिभाशाली बच्चों को रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर शैक्षिक एवं सामाजिक विकास समिति सासनी द्वारा प्रतिभा सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह मैं पुरस्कृत किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कुल 586 बच्चों ने प्रतिभाग किया। संस्था द्वारा कन्या इंटर कॉलेज सासनी श्रीमती रामकली इंटर कॉलेज विजयगढ़ एवं आदर्श ज्ञान मंदिर नगला कलार अलीगढ़ निर्धारित किए गए थे। तीन श्रेणियों में आयोजित इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 281 सीनियर वर्ग में 265 एवं अपर सीनियर वर्ग में 40 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। रविवार को अंबेडकर पार्क/सम्यक पुस्तकालय एवं वाचनालय रुदन रोड सासनी के प्रांगण में आयोजित समारोह में सफल प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस समारोह का भिक्खु संघ द्वारा विधिवत मंगलारंभ हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार और मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. श्यौराज सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एटा के जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह ने संयुक्त रूप से तथागत बुद्ध और परम श्रद्धेय बाबा साहब के छवि चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गति प्रदान की। घोषित किए गए परिणामों के अनुसार जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार पाने वाले हर्ष रतन वर्मा थे जबकि द्वितीय पुरस्कार कुमारी संध्या ने प्राप्त किया और तृतीय पुरस्कार विजेता कुमारी तनु रही सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार सबा खान को द्वितीय पुरस्कार कुमारी सपना तथा तृतीय पुरस्कार पाने वाली कुमारी रानी रही।
अपर सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्राप्तकर्ता सौरभ कुमार द्वितीय लवकेश एवं तृतीय पुरस्कार विजेता गौरव कुमार को प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ग में सात-सात सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। आमंत्रित अतिथि में प्रोफेसर डॉ रणवीर सिंह, डॉ पुष्पेंद्र कुमार, कुमार कुलश्रेष्ठ, जयवीर सिंह, विजय कुमार, श्रद्धेया, उत्कृष्ठा, विजेन्द्र सिंह, विक्रम मंचासीन थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन अमर सिंह बौद्ध एवं जयप्रकाश ने संयुक्त रूप से किया। भंते जी द्वारा सफल छात्रों के लिए अट्ठ मंगल गाथा का वाचन कर मंगलकामना के साथ ही
कार्यक्रम का समापन हो गया।