हाथरस 07 दिसंबर । सनातन हिंदू समाज हमेशा से शौर्य वान रहा है। समाज के अंदर शौर्य जगाने का काम शौर्य दिवस पर यात्राओं के माध्यम से किया जाता है। उक्त उदगार शौर्य यात्रा से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सिंह सोलंकी ने व्यक्त की है। उन्होंने आगे कहा कि बजरंग दल युवाओं को अपनी जवानी की कहानी लिखने का मौका देता है। भारत माता के लिए इतिहास लिखने का मौका देता है। उन्होंने कहा आज नहीं तो कल हमें देश के लिए बल की जरूरत है। उन्होंने पांच बलों पर जोर देते हुए कहा कि पहले बल भुझाओ का, दूसरा बल बुद्धि का, तीसरा बल अस्त्र का, चौथा बल मनोबल का एवं पांचवा धर्म का बल होता है। युवाओं में इन पांच बलों का समावेश होना आवश्यक है। उन्होंने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि सपना नहीं देखो, संकल्प लो और संकल्प जागृत अवस्था में लिया जाता है और जागृत अवस्था में लिया गया संकल्प पूर्ण होता है। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष एडवोकेट प्रेम सिंह यादव, मुख्य वक्ता क्षेत्र संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद सोहन सिंह सोलंकी, जिलाध्यक्ष विहिप भानु प्रताप सक्सेना, विभाग सह संयोजक बजरंग दल हर्षित गौड़, जिला संयोजक बजरंग दल हर्षित गोड़ द्वारा संयुक्त रूप से भगवान श्री राम भारत माता हनुमान जी के छवि चित्र पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत अमर दीप, पवन, छोटू राणा, किशन भारती आदि द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
मंचीय उद्बोधन के बाद राम जी की सेना चली के जयकारों के साथ बजरंगियों की शौर्य यात्रा श्री दाऊजी मेला पंडाल से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए श्री दाऊजी मेला पंडाल पर संपन्न हुई। शौर्य यात्रा नगर के विभिन्न सामाजिक संगठन एवं गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनोज अग्निहोत्री, डॉ भरत यादव, जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रवि, नगर प्रचारक शिवम, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विहिप राजेंद्र नाथ चतुर्वेदी, प्रांत समरसता समिति सदस्य मुकेश सूर्यवंशी, जय शर्मा, तरुण शर्मा, राहुल वार्ष्णेय, अमित शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में एडवोकेट प्रेम सिंह यादव ने कहा कि जिस प्रकार हमें अपने अतीत पर गर्व है, वैसा ही भविष्य का निर्माण हमें करना है।
कार्यक्रम की सफलता में जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, पद्म सिंह जिला सह समरसता प्रमुख, मनोज विशेष संपर्क प्रमुख, राहुल कौशिक जिला सेवा प्रमुख, विद्या भूषण गर्ग गिलास साप्ताहिक मिलन प्रमुख, अमर दीप नगर अध्यक्ष, सचिन अग्रवाल उपाध्यक्ष, राहुल चौधरी, प्रशंत कुलश्रेष्ठ नगर मंत्री, अजय शर्मा नगर संयोजक बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष सासनी, अमित भार्गव सह मंत्री, भूपेंद्र, जय पाल सिंह कुशवाहा, हेमंत कौशल, किशन भारती, शिवम शर्मा, छोटू राणा, मिट्ठू रावत, ललित बघेल, रोहित कुशवाहा, कुलदीप चौहान, हर्ष बाल्मिक, ऋषि शर्मा, अभिषेक बाल्मिक आदि का सराहनीय सहयोग रहा है। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने किया एवं आभार व्यक्त व्यक्त विभाग सह संयोजक बजरंग दल हर्षित गौड़ द्वारा किया गया।