हाथरस 07 दिसंबर । थाना चंदपा पुलिस द्वारा थाना चंदपा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोका मे हुई हत्या की घटना से सम्बन्धित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। आपको बता दें कि दिनांक 4 सितम्बर 2024 को अशोक कुमार पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम कोका थाना चंदपा द्वारा थाना चंदपा पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि गांव के ही आरोपी रामदास द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके परिवार के साथ मारपीट व गाली गलौच की गयी थी, जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चंदपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। मारपीट मे घायल राजवीर की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। जिसके आधार पर उक्त अभियोग में धारा 333, 109, 103(1) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना चंदपा को निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम मे थाना चंदपा पुलिस द्वारा नामजद एक अभियुक्त रामदास पुत्र चतुरीराम को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । आज थाना चंदपा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त अभियोग मे नामजद ललित पुत्र रामदास निवासी कोका थाना चन्दपा को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चंदपा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।