हाथरस 07 दिसंबर । मानव कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा विशाल कलर थैरेपी एवं एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन शहर के मुरसान गेट स्थित वसुंधरा एनक्लेव में किया गया। मानव कल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय एवं नगर अध्यक्ष नरेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि इस शिविर के उपरांत भी कलर थेरेपी एवं एक्यूप्रेशर का उपचार हाथरस की स्थानीय डॉ मीनाक्षी सिंह द्वारा निरंतर किया जाएगा, जिससे उक्त थेरेपी का लाभ हाथरस की जनता उठा सके। कलर थेरेपी विशेषज्ञ प्रोफेसर डा अजय मिश्रा (प्रयागराज), समर्पिता नागरानी, लखनऊ से दीपक कुमार, आरपी शर्मा, मुकेश माथुर, विभा माथुर, मीनाक्षी सिंह, उद्घाटन कर्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिगढ़ विभाग प्रचारक गोविंद और मुख्य अतिथि जिला प्रचारक रवि, नगर खंड प्रचारक शिवम, नगर खंड प्रचारक जट्टारी करन कुमार, सदर विधायक अंजुला माहौर, पूर्व सांसद हाथरस राजेश कुमार दिवाकर, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी, भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिगढ़ इंजीनियर राजीव शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव आर्य एवं भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय द्वारा शिविर का उद्घाटन भारत माता के छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में प्रमुख रूप से इस बात पर बल दिया कि भारत देश में ऐसी अनेक पद्धतियां हैं, जो पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन कर रही हैं। विभाग प्रचारक गोविंद ने विशेष रूप से नेचुरल पद्धतियों के ऊपर पूरे सभागार को विस्तृत रूप से समझाया। प्रयागराज से प्रोफेसर अजय मिश्रा ने तथा उनकी टीम ने 243 मरीज का कलर थेरेपी द्वारा इलाज किया। अनेकों लोगों को चमत्कार ढंग से उनके रोगों में लाभ तुरंत मिला। उन्होंने कलर थेरेपी के बारे में कहा कि जिस प्रकार हमको सूर्य की किरणों द्वारा मानव शरीर को अनेकों लाभ होते हैं, इस प्रकार कलर थेरेपी का भी बहुत ही इफेक्टिव असर होता है। मानव कल्याण संस्थापक राजीव वार्ष्णेय, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट, जिला महामंत्री कन्हैया लाल वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, बाल प्रकाश वार्ष्णेय, डॉक्टर राजीव लोचन उपाध्याय द्वारा सभी अतिथियों का ऊनी लोई उड़ाकर सम्मान किया तथा सभी का आभार प्रकट किया। नगर कोषाध्यक्ष पुनीत पोद्दार का भी सराहनीय योगदान रहा।