हाथरस 07 दिसंबर । किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तहसील वार टीम गठित कर बीज की दुकानों पर आकस्मिक छापे की कार्यवाही कराई गई। तहसील हाथरस में उप कृषि निदेशक हंसराज, तहसील सासनी में जिला कृषि अधिकारी आर के सिंह, तहसील सिकंदराराऊ में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी विभाती चतुर्वेदी, तहसील सादाबाद में अपर जिला कृषि अधिकारी राहुल प्रताप सिंह के द्वारा 62 दुकानों पर आकस्मिक छापे की कार्यवाही कर उर्वरक के 16 नमूना गृहित किए गए, जिन्हे जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजा जाएगा।
जिला कृषि अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि अभिलेख अपूर्ण होने पर 4 उर्वरक विक्रेताओं, गोस्वामी खाद बीज भंडार सासनी, मोनिका फर्टिलाइजर गुहाना सासनी, गुर्वी किसान सेवा केंद्र नगला पतुआ सासनी, जादौन कृषि सेवा केंद्र सादाबाद को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं। किसान भाई डीएपी एन पी के आलू की फसल में ऊपर से नही लगाएं, डीएपी में उपलब्ध फास्फोरस पौधे की जड़ से दूर होने के कारण पौधे उपयोग में नही ला पाते हैं।सभी उर्वरक विक्रेता अपना स्टॉक एवम वितरण रजिस्टर, स्टॉक बोर्ड पूर्ण रखें। माह दिसंबर तक यूरिया लक्ष्य 29310 मीट्रिक टन के सापेक्ष 36143 मीट्रिक टन की आपूर्ति हो चुकी है,18667 मीट्रिक टन का वितरण हो चुका है, 17476 मीट्रिक टन यूरिया अवशेष है। उर्वरक विक्रेता पोस मशीन से जोत के अनुसार उर्वरकों का वितरण करें।