Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 07 दिसंबर । संत फ्राॅसिस इण्टर काॅलेज में नर्सरी, एल.के.जी व यू.के.जी के नन्हे नन्हें बच्चों द्वारा ’अभिव्यक्ति दिवस’ वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया। संत फ्राॅसिस इण्टर काॅलेज के नन्हें-नन्हे छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की अनोखी प्रस्तुति ने ओडिटोरियम में बैठे सभी अभिभावकों को अभिभूत कर दिया कार्यक्रम नर्सरी, एल.के.जी व यू.के.जी के नन्हे छात्र छात्राओं द्वारा अलग-अलग प्रस्तुत किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ दिव्य ज्योति को प्रज्वलित अतिथियों व फादर प्रिंसीपल व मैनेजर द्वारा किया गया। इसके पश्चात ’जोगनिया’ पर यू.के.जी रोज द्वारा भक्तिमय प्रार्थना नृत्य की नन्ही छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी। यूकेजी लोटस ने ’स्वेग से करेंगे सबका स्वागत पर’ थिरकते हूए सभी दर्शकों का स्वागत किया। यू.के.जी सल्विया ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यू.के.जी डहेलिया के बच्चों ने ’मोबाइल एडिक्शन’ पर शानदार प्रस्तुति दी। ’शुभारम्भ’ की शानदार प्रस्तुति यू.के.जी जैस्मिन के नन्हें छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई। ’जल संरक्षण’ पर यू.के.जी लोटस के नन्हे छात्र-छात्राओ द्वारा विशेष कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया गया। ’बाल श्रम’ को रोकने के लिये ’तारे जीम पर’ कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने सुन्दर अभिव्यक्ति दी। यू.के.जी साल्विया के ’स्व़च्छ भारत अभियान’ के इरादे को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। महान समाज सेवी, रतन टाटा को बच्चों द्वारा भावभीनी श्रद्वाॅजली दी गई।

इसके बाद एलकेजी के नन्हे छात्र-छात्राओं द्वारा भी शानदार कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। सर्वप्रथम ’तमसो माॅ ज्योर्तिगमय’ पर भावभीनी प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुति की गई। तथा दिव्य ज्योति को प्रज्वलित किया गया व प्रभु की महिमा का गुणगान करते हुए शानदार प्रार्थना नृत्य एल.के.जी लोटस के बच्चों ने प्रस्तुत किया। ’स्माइल ओन यओर फेस’ पर शानदार स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर ’एल.के.जी’ डहेलिया के नन्हें छात्र-छात्राओं द्वारा सबका स्वागत किया गया। ’तितली नृत्य’ नर्सरी लीली के नन्हे छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया। ’माता-पिता’ को ’एल.के.जी’ जेस्मिन के नन्हे छात्र-छात्राओं ने श्रद्वाॅजली देकर सबको भावविभोर किया। ’रेम्प शो’ का शानदार प्रदर्शन ’नर्सरी टुलीप’ की छात्र-छात्राओं ने ’ अनेकता में एकता’ भारत की महान संस्कृति को प्रदर्शित किया। ’एल.के.जी साल्विया’ के नन्हे छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार कव्वाली प्रस्तुत की गई। नन्हे कव्वालों के रूप में नन्हे छात्र-छात्राएं बहुत ही सुन्दर लग रहे थे। ’एल.के.जी रोस ने शानदार राजिस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया।

एल.के.जी डहेलिया के नन्हे छात्र-छात्राओं द्वारा ’लव इज समथिंग’ पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया। ’एल.के.जी लोटस’ के नन्हे बच्चों ने ’मस्ती की पाठशाला’ पर शानदार प्रस्तुति कर सबको खूबसूरत प्रस्तुति दी गई। ’ वृद्वाश्रम’ पर सुन्दर नृत्य नाटिका’ एल.के.जी साल्विया’ द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सभी को मोहित कर दिया। ’एल.के.जी’ रोस ने देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को देशप्रेम से भर दिया। मुख्य अतिथि अलीगढ़ से पधारे फादर जोन रोशन फरेरा ने बच्चों के कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। तथा अपने संदेश में कहा कि ये बच्चे हमारे भारत के भावी नागरिक हैं जिनके कंधो पर इस देश का भविष्य निर्भर है आज ’अभिव्यक्ति कार्यक्रम के माध्यम से इन बच्चो में छुपी प्रतिभा सामने आई है। सभी अभिभावकों को उन्होने बधाई दी। मुख्य अतिथि अभय पचोरी ने बच्चों के कार्यक्रमों की भूति-भूरि प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर प्रकाश डिसूजा ने सभी बच्चों की प्रशंसा की तथा उपस्थित अभिभावको को सहयोग देने के लिये धन्यवाद दिया। इस अवसर पर ओडिओरियम अभिभावकों, मीडियाकर्मियो से खचा-खच भरा हुआ था। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page