नई दिल्ली 06 दिसंबर । केंद्रीय कैबिनेट ने दो बड़े फैसले लिए हैं। सरकान ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का फैसला किया है। इसके साथ देशभर में 28 नए नवोदय स्कूल भी खोले जाएंगे। कैबिनेट के इस फैसले से देशभर के 80 हजार से ज्यादा छात्रों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के फेज-4 में रिठाला- नरेला- कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है। मोदी कैबिनेट ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से 82560 स्टूडेंट्स को फायदा होगा। इसके अलावा 5388 नई जॉब क्रिएट होंगी। इसके लिए सरकार ने 5872 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसके अलावा सरकार ने 28 नए नवोदय विद्यालय को भी मंजूरी दी है। इन स्कूलों से 15680 स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा। नए केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों के लिए कुल 8232 करोड़ रुपये बजट को मंजूरी दी गई है।
दिल्ली मेट्रो के नए कॉरिडोर को मंजूरी
केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के रिठाला- नरेला- कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दी है। जून में तीसरी बार सरकार बनने के बाद मोदी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास फोकस किया है। सरकार ने साढ़े 9 लाख करोड़ रुपये के फैसले किए। 2014 से पहले पांच शहरों में मेट्रो शुरू हो पाई थी, अब 23 शहरों में मेट्रो पहुंच चुकी है। 2014 से पहले जहां महज 248 किमी मेट्रो बनी है, अब तीन गुना से ज्यादा मेट्रो किमी बनी। वहीं 1000 किमी मेट्रो का काम देश में चल रहा है।