Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 05 दिसंबर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवहान पर जनपद संभल मे हुई हिंसा, जिसमें कल लोक सभा में विपक्ष के नेता जननायक राहुल गांधी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी -सांसद को गाजीपुर बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने जाने की अनुमति नहीं दी। राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, राष्ट्रीय सचिव एवं ब्रज प्रांत प्रभारी तौकीर आलम एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन से पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में कैंडल मार्च करते हुए शहीद भगत सिंह पार्क पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समक्ष पहुंचकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया एवं घटना में पीड़ित लोगों को न्याय व सामाजिक सौहार्द हेतु प्रार्थना की।

जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की सरकार बौखलाई हुई है। सरकार के सोचने-समझने की शक्ति बंद हो गई है, इसीलिए जिस पुलिस को जनता की सुरक्षा और अपराधों को रोकने में लगाना चाहिए, उसी पुलिस को सरकार लोकतंत्र को खत्म करने और कांग्रेसियों को रोकने में लगा रही है। जबकि कांग्रेस ने सदैव देश की एकता और अखंडता के लिए काम किया है। हमारे नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी हर उस व्यक्ति के साथ खड़े हैं जो कमजोर है और जब अन्याय के खिलाफ हमारे नेता अपनी आवाज को बुलंद करते हैं। जनमानस के हित के लिए खड़े होते हैं तो उन्हें रोका जाता है। आज कांग्रेसियों ने इसीलिए सरकार की सद्बुद्धि के लिए और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए कैंडल मार्च निकाला है। इस अवसर पर नारायण प्रसाद पिप्पल,पंडित अविनाश चंद्र पचौरी, हरिशंकर वर्मा, कृष्ण गुप्ता, आमना बेगम, सुरेश चंद शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, सत्यम वशिष्ठ, गिरिराज सिंह गहलोत, पंडित ऋषि कुमार कौशिक, रचित शर्मा, इशु बौहरे, अभिमेस वार्ष्णेय, कपिल नरूला, संजय कप्तान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page