हाथरस 03 दिसंबर । पड़ोसी देश बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू समाज पर अत्याचार, उत्पीड़न एव अमानवीय कृत्य के विरोध में सर्व हिन्दू समाज में भारी रोष है। इस अत्याचार के खिलाफ सर्व हिन्दू समाज द्वारा 4 दिसम्बर को विराट धरना एव प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया जायेगा। उक्त बातें भारत हिन्दू चेतना मंच के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में कही। मंच ने सर्व हिन्दू समाज से धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।
भारत हिन्दू चेतना मंच के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता करते हुये कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू समाज को कट्टरपंथीयों द्वारा निशान बनाया जा रहा है। हिन्दू समाज पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे। इसे लेकर हिन्दू समाज मे रोष है। हिन्दू समाज पर अत्याचार तुरन्त बंद हो इस माँग को लेकर मंच द्वारा 4 दिसम्बर दिन बुधवार को मेला श्री दाऊ जी महाराज के विशाल पण्डाल में विराट धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, लूट, हत्या, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक है तथा हाथरस की समस्त जनता इस कृत्य भर्त्सना करती है। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने की जगह केवल मूकदर्शन बनी हैं। जब बांग्लादेश के हिंदुओं द्वारा उत्पीड़न का शांत एव लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया। तो उन पर अन्याय व अत्याचार और बढ़ गये। शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में अल्पसंख्यकों का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्णदास एव अन्य को बांग्लादेश सरकार द्वारा गिरफ्तार करना अन्यायपूर्ण है। इस अन्याय के खिलाफ हाथरस में काफी रोष बढ़ गया है।
मंच के संयोजक गौरव प्रधान ने कहा कि पड़ोसी देश मे हिन्दू समाज पर अत्याचार के विरोध में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ विराट धरना प्रदर्शन 4 दिसम्बर 2024 को मेला श्री दाऊ जी महाराज के विशाल पाण्डाल में दोपहर 12 बजे किया जाएगा। इस धरना एव प्रदर्शन में जिले के सभी तहसील क्षेत्र की जनता जनार्दन के साथ प्रमुख सामाजिक संगठन, मंदिरों के महंत आदि शामिल होंगे। शांत पूर्ण धरना एव प्रदर्शन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य रूप से गौरव प्रधान ,सेकेट्री सिंह यादव , समाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर आदि मौजूद रहे।