Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ 03 दिसंबर । मत्स्य पालन हेतु तालाबों को दस वर्षीय पट्टे पर उठाये जाने हेतु पट्टा शिविर का आयोजन सिकंदराराऊ तहसील मुख्यालय पर आगामी छह दिसंबर को प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता नियमावली 2016 के अनुसार 0.2 हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर तक दो हजार रूपये प्रति एकड़ लगान के आधार पर एवं 2 हेक्टेयर से बडे तालाब पर 10 हजार रूपये हेक्टेयर राजस्व कोड की वरीयता के आधार पर सर्वप्रथम मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को वरीयता मिलेगी, जिसके तहत ग्राम बकायन, भैकुरी, आरिफपुर भोगपुर, अगसौली, अगराना जरारा, सिधौंली, नाई नगला ताहर, सिकन्द्राराऊ देहात, गडौला, सुजावलपुर हैवतपुर, गिनौली किशनपुर, भिन्तर, गंथरी शाहपुर, बॉण अब्दुलहईपुर, खिजरपुर, नगला चीकना, छौकरा, गोपालपुर, छीतूपुर, जरैरा, जाऊ इनायतपुर, जिरौली कलां, नगरिया पट्टी देवरी, डण्डेसरी, नगला बरी पट्टी देवरी, नगला मियां पट्टी देवरी, अण्डौली, फिरोजपुर, अरनियां तलेसरा के तालाबों एवं अवशेष का पट्टा आवटंन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page