मुंबई 30 नवंबर । भाजपा महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने घोषणा की है कि 5 दिसंबर 2024 को शाम पांच बजे मुंबई के आजाद मैदान में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में खुद पीएम मोदी भी शामिल होंगे. 23 नवंबर को चुनाव का रिजल्ट आने के बाद से लगातार नई सरकार के गठन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था. अब ये तय हो गया है कि महाराष्ट्र में अगली सरकार 5 दिसंबर को बनने जा रही है। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल ही में हुए चुनावों में, भाजपा ने 132, शिवसेना ने 57 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 41 सीट जीती है। कांग्रेस सहित उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टी की हालत इस चुनाव में खराब हो गई। कांग्रेस 16, उद्धव ठाकरे की पार्टी 20 और शरद पवार की पार्टी 10 सीटें ही विधानसभा चुनाव में जीत पाए। हालांकि, इसके बाद भी सरकार गठन में हो रही देरी पर विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए थे. उद्धव ठाकरे की पार्टी के राउत ने कहा, ‘‘नतीजे घोषित हुए आठ दिन बीत चुके हैं लेकिन महाराष्ट्र को मुख्यमंत्री नहीं मिल पाया है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) अपने गांव चले गए हैं. ऐसा क्यों हो रहा है?…नतीजे अप्रत्याशित और लोगों की इच्छा के विपरीत हैं। पूरे राज्य में आंदोलन हो रहे हैं.”
कौन बनेगा मुख्यमंत्री
भाजपा ने ये तो बता दिया कि 5 दिसंबर को नई सरकार शपथ लेगी, लेकिन अब तक ये नहीं बताया गया है कि मुख्यमंत्री कौन होगा? मगर महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को ही कहा था कि राज्य में सरकार गठन के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख जेपी नड्डा के साथ उनकी ‘‘अच्छी और सकारात्मक” बातचीत हुई है। शिंदे ने मुंबई रवाना होने से पहले कहा कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर फैसला ‘‘एक या दो दिन में” राज्य की राजधानी में महायुति गठबंधन की एक अन्य बैठक में किया जाएगा। शिंदे अभी अपने पैतृक गांव सतारा में हैं। देवेंद्र फडणवीस के अगला सीएम बनने को लेकर अटकलें लगी रही हैं, लेकिन अब तक इसकी घोषणा नहीं हुई है।