सिकंदराराऊ (हसायन) 29 नवंबर । स्थानीय कस्बा के मोहल्ला अहीरान स्थित स्थानीय विकासखंड कार्यालय ब्लाक मुख्यालय परिसर में स्थापित सहायक पंचायत अधिकारी कार्यालय के सभागार में ग्राम पंचायत सहायकों को एक दिवसीय बैठक के दौरान मॉप एप पर नियुक्तन परिवार के बारे में जानकारी कर रिपोर्ट प्रगति अपलोड करने के विषय को लेकर अवगत कराया गया। खंड विकास अधिकारी लघु सिंचाई विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता दीपक कुमार, सहायक विकास अधिकारी प्रेम किशोर सिंह यादव ने ग्राम पंचायत सहायक डाटा एंन्ट्री आपरेटर को प्रत्येक ग्राम पंचायत के अपने अपने कार्य क्षेत्र में खुले आसमान के बीच रहकर जिंदगी गुजर बसर कर रहे नियुक्तन परिवार जो कि वर्तमान में झोपडी जर्जर आवास, खुले में रहने वाले ग्रामीणों की जानकारी कर मॉप एप पर प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन अपलोड करनी होगी। अतिरिक्त खंड विकास अधिकारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर निम्न स्तर के तहत खुले आसमान के नीचे झुग्गी झोपडी, जर्जर आवास में रह रहे नियुक्तन परिवार जिनके पास रहने के लिए स्वंय के घर नही है,के बारे में सर्वेक्षण कराकर प्रतिदिन मॉप एप पर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के आदेश निर्देश दिए गए है।
उन्होने ग्राम पंचायत डाटा एंट्री आपरेटर सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत सहायक अपने अपने एंड्रायड मोबाइल में मॉप एप प्ले स्टोर से अपलोड कर अपनी प्रोफाइल तैयार कर प्रतिदिन प्रत्येक अपनी अपनी ग्राम पंचायत से नियुक्तन परिवार की जानकारी जुटाकर एप पर अपलोड करे। उन्होने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से कम से कम पच्चीस नियुक्तन परिवार वाले ग्रामीणो का सर्वे कार्य प्रारंभ कर दें। बैठक के दौरान ग्राम पंचायत सहायको से सहायक विकास पंचायत अधिकारी प्रेम किशोर सिंह यादव ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत शौचालयों की स्थिति दशा के बारे में जानकारी कर तत्काल व्यक्तिगत शौचालयो वाले ग्रामीणों के यहां पर घर घर पहुंचकर जानकारी जुटाकर अविलंब रेट्रो फिंटिंग के सर्वे का कार्य पूरा कर तत्काल प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराए जाने के निर्देश दिए है।