हाथरस 27 नवम्बर । जागरण. हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट के गांव भूरा निवासी रमेश चंद्र ने कोतवाली में शिकायत की है। बताया कि 21 अक्टूबर को उसका बेटा शिवकुमार दूध देकर घर वापस आ रहा था। उसी समय रास्ते में गांव के ही राजकपूर , शशी कपूर ,दिलीप और रिषिकेत उर्फ बंडा मिले और उन्होंने उसके बेटे का गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। जब वह और उसकी पुत्रवधु बचाने गए तो उन्होंने उनको भी मारापीटा। मारपीट में उनके चोट लगी है। पुलिस ने शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
रंजिश को लेकर की मारपीट
वहीं कोतवाली हाथरस गेट के नगला सिंघी निवासी वीपी सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे उसका भांजा शिवके अपने गांव आ रहा था। रास्ते में लार्ड कृष्णा स्कूल मथुरा रोड पर नगला प्रह्लाद निवासी सोवरन और उनसे लड़के अंकित ,ललित और कालिया ने रंजिश को लेकर उसे भांजे को रोक कर गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगे। आस-पास के लोगों ने उसके भांजे को बचाया। जाते समय उन्होंने भांजे को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है।