हाथरस 26 नवंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के पत्थर वाली रोड इगलास अड्डा निवासी दीन मोहम्मद ने मोहल्ले के ही चार नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। बताया कि 24 नवंबर को सुबह साढ़े 11 बजे उनके मोहल्ले के चांद, आंशू, हिमामुद्दीन, आसिफ, मुजीम व तीन अज्ञात लोगों ने उनके घर पर आकर उनके और उनकी मां शायरा, बहन हिना, राजेश और इंतजार के साथ गाली-गलौज की और पीटा। आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।