Hamara Hathras

Latest News

पर्थ 25 नवम्बर।  भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा दिया है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में कंगारू टीम 238 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी भारत ने छह विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी थी और कुछ बढ़त 533 रन की हासिल की थी। टीम इंडिया में न तो रोहित शर्मा थे, न ही शुभमन गिल, न ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन और न ही मोहम्मद शमी थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने के बाद भारत ने अब पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा है। इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में चार टेस्ट खेले थे और सभी जीते थे। पांचवें में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच पर्थ के वाका स्टेडियम में खेले जाते थे। हालांकि, 2018 से ऑप्टस स्टेडियम में मैच खेले जाने लगे।
बूमराह के पंच से घायल हुए कंगारू
टीम के पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद हर भारतीय फैंस की निगाहें कप्तान जसप्रीत बुमराह पर टिकी थीं। बुमराह ने भी निराश नहीं किया और 5 विकेट झटके। बुमराह के इस प्रदर्शन की बदौलत ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन के भीतर समेट दिया। जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में भी फ्रंट से लीड किया और भारत को बेहतरीन कामयाबियां दिलाईं। बुमराह ने दूसरी पारी में जिस अंदाज में ट्रेविस हेड को आउट किया, वह नए गेंदबाजों के लिए सबक जैसा था। जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 3 विकेट झटके। इस तरह उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page