Hamara Hathras

Latest News

सिकंद्राराऊ 21 नवम्बर। थाना सिकंदराराऊ के गाँव लशकरगंज में हुई दो दिन पूर्व बबली फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी, मृतक के पिता ने कोतवाली में मृतका के ससुरालीजनों के खिलाफ मुक़ददमा दर्ज कराया हैँ |
बुधवार को लगभग दोपहर एक बजे बबली का शव कमरे मेम फांसी के फंदे से लटका मिला था, ग्रामीणों की मदद से शव को उतारा गया था | पुलिस ने मौके पर आकर लोगों से पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था | स्वजन ने ससुरालीजनों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसको लेकर मृतक के पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई हैँ | रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मृतक के पिता भीष्म पाल सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम आलमपुर कोटा थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ने बताया कि उसकी पुत्री बबली की शादी 2019 में शैलेंद्र पुत्र यादराम निवासी लशकरगंज थाना सिकंदराराऊ के साथ में मय दान दहेज के साथ संपन्न हुई थी | बबली की शादी में नगदी सात लाख रूपये, मोटर साइकल सहित सोने चांदी के आभूषण उपहार में दिए गए थे | लेकिन मेरी पुत्री के ससुरालीजन दिए हुए दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे, आए दिन मेरी पुत्री के ससुरालीजन शैलेंद्र पुत्र यादराम (पति), यादराम पुत्र कल्लू सिंह (ससुर) कैलाशी देवी पत्नी राजवीर (सास )डोली पत्नी जितेंद्र (जेठानी) और राजवीर पुत्र कल्लू सिंह (जेठ) निवासीगण थाना सिकंदराराऊ आए दिन मेरी पुत्री को तंग व परेशान करते थे और कहते थे कि तू अपने बाप से दो लाख रूपये लेकर आ वरना तुझको हम घर पर नहीं रखेंगे, इसकी शिकायत मेरी पुत्री ने दहेज में दो लाख रूपये मांगने की बात मुझसे की| कि सभी लोग कहते हैं कि तू अपने बाप से जब तक दो लाख रूपये नहीं लायेगी तब तक हम तुझे रहने नहीं देंगे | इसके बाद मैंने अपनी पुत्री के ससुरालीजनों को काफी समझाया लेकिन पुत्री के ससुरालजन अपनी बात पर अड़े रहे, मेरी पुत्री को डोली (जेठानी) अधिक परेशान करती थी क्योंकि डोली और शैलेंद्र के आपस में नाजायज संबंध थे |मेरी पुत्री पर दो बच्चे थे | मेरी पुत्री की हत्या इन सभी पांच लोगों ने मिलकर की है पुत्री के शरीर पर काफी चोट के निशान थे | इन लोगों ने मेरी पुत्री को दहेज के लालच में मार डाला है | कोतवाली प्रभारी अरविन्द कुमार राठी ने बताया कि पांचो लोगों के खिलाफ मुक़ददमा दर्ज कर लिया हैँ, विवेचना के आधार पर जाँच करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page