हाथरस 21 नवम्बर। श्री उमेश चंद कौशिक आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में 20 से 22 नवंबर तक आयोजित की जाने वाली जनपदीय सर्वोत्तम कैडेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का प्रारंभ प्रातः बीपी सिक्स के व्यायाम के उपरांत सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त कविता पांडे, प्रेमपाल सिंह, ट्रेनिंग काउंसलर डॉ विकास कौशिक, जिला इकाई समन्वय ऋषि कुमार वार्ष्णेय द्वारा संयुक्त रूप से ध्वज शिष्टाचार कर किया गया। उसके उपरांत रैली संचालकव जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं जिला संगठन आयुक्त (गाइड) सोनाली वार्ष्णेय के निर्देशन में तंबू सज्जा और बिना बर्तन भोजन प्रतियोगिता, प्राथमिक चिकित्सा, गठबंधन, कलर पार्टी, मार्च पास्ट,पाइनरिंग प्रोजेक्ट,सिगनलिंग, शारीरिक प्रदर्शन, साहसिक क्रियाकलाप,झांकी,प्रदर्शनी एवं स्किल ओ रामा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इन प्रतियोगिताओं के उपरांत रात्रि में वृहद्ध कैंप फायर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय की प्रबंधिका मीरा कौशिक रहीं। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँची जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा रामवीर उपाध्याय का जिला विद्यालय निरीक्षक संतराज ने स्वागत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश के संरक्षण में रैली का आयोजन किया जा रहा है प्रतियोगिता के किसी भी विवाद की स्थिति में सर्वोच्च न्याय समिति के सदस्य के रूप में डॉ दीपक जैन, सत्यभान गुप्ता ,राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे । लेखा विभाग से अतुल वर्मा,आशीष भार्गव, अंबुज जैन, वंदना शुक्ला श्वेता सिंह मौजूद रही। निर्णायक समिति में प्रवीण कुमार कौशिक, विकास कुमार,रूपेश कुमार गौतम, प्रेमपाल सिंह, रतन प्रकाश उपाध्याय , सत्यपाल सिंह, देवेंद्र शास्त्री, जसराम सिंह योगेंद्र कुमार वार्ष्णेय, रमेश चंद्र गौतम, मन्नालाल, दीपक शर्मा, पंकज जैन, संगीता वार्ष्णेय गजेंद्र सिंह कुमुद शर्मा माधुरी गौतम श्वेता सिंह हरीश कुमार डॉ. पुष्पेंद्र, सिंह डॉ. सतना आदि उपस्थित रहे।