सिकंदराराऊ (हसायन) 20 नवम्बर । स्थानीय विकासखंड क्षेत्र की दो अलग अलग ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो के द्वारा वर्तमान में मौसम परिवर्तन के रूख को देखते हुए उत्पन्न हो रही संक्रामक बीमारियो की रोेकथाम हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया जा रहा है।शीत शरद ऋतु के ठंडक भरे वातावरण में मौसम में हो रहे सर्द गर्म के वातावरण बदलाव के दौरान ग्रामीण अंचल के गांव ढडौली व इटर्नी में बढ रहे सर्दी खांसी जुकाम के अलावा बुखार के मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अंकुश सिंह के दिशा निर्देशन पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के चिकित्सक डॉ.रूपेश कुमार के नेतृत्व में ग्राम पंचायत ढडौली में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर ब्यालीस मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।जिनमें बुखार के नौ मरीजो के मलेरिया स्लाइड व डैंगू का रक्त परीक्षण कर रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने पर दवा वितरित कर परहेज किए जाने के निर्देश दिए।ग्राम पंचायत इटर्नी में भी स्वास्थ्य शिविर में उन्तालीस मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर यहां पर मौसमी वायरल बुखार के सात मरीजो की विभिन्न प्रकार के बुखार को देखते हुए मलेरिया,डैंगू,चिकिनगुनिया का रक्त परीक्षण कराया।सभी रोगियो की रक्त परीक्षण रिपोर्ट धनात्मक निगेटिव आने पर दवाएं वितरित की गई।