हाथरस 19 नवंबर । कैनरा बैंक के फाउंडर-डे के मौके पर अलीगढ रोड स्थित कैनरा बैंक की द्वितीय शाखा व कैनरा बैक की सरक्र्यूलर रोड शाखा पर आयोजित समारोह के दौरान बैक के सभी रिटायर्ड अधिकारियो कर्मचारियों का भव्य स्वागत कर कैनरा बैक की उन्नति मे सभी से सहयोग करने का आग्रह किया। कैनरा बैंक के 119 वें फाउंडर-डे के मौके पर अलीगढ रोड स्थित कैनरा बैक की द्वितीय शाखा वरिष्ठ प्रबंधक सुशाील कुमार द्वारा शाखा को गुब्बारों से भव्य रूप से सजाया गया और रिटायर्ड वरिष्ठ कर्मचारियों की भव्य रूप से आगवानी कर उन्हे सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ कैनरा बैक के संस्थापक ए सुब्बाराॅव पई के चित्र पर वरिष्ठ प्रबंधक सुशील कुमार प्रबंधक नितिन कुमार, रिटायर्ड कर्मचारी बीके शर्मा, गिर्राज किशोर अग्रवाल, उमाशकर जैन, अशोक शर्मा सहित अन्य कर्मचारियों व अधिकारियो द्वारा सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व माल्र्यापण करके किया था। सभी रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारियो का भी माल्र्यापण कर भव्य स्वागत किया गया। बैक से रिटायर्ड हुये अधिकारी कर्मचारियों ने अपने विचार साझा करते हुये कहा कि यदि धोखाधडी से बचना है तो किसी को अपना पासवर्ड साझा न करें। पासपार्ड साझा करने से ही धोखाधडी होती है। साथ ही यह भी कहा कि ग्राहक सेवा मे कैनरा बैक का देश के अंदर अपना एक अलग नाम रहा है। इस नाम को बनाये रखने के लिये ग्राहको की अधिक से अधिक सेवा कर कैनरा बैक के नाम को और अधिक शिखर पर पहुचाने की जिम्मेदारी इस नयी पीडी के कंधो पर है। सभी रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारियों ने कैनरा बैक के उन्नति में पूर्व की तरह पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुशील कुमार ने कहा कि जो अधिकारी कर्मचारी रिटायर्ड हुये है उन सभी का कैनरा बैक को शिखर पर पहुचाने मे बहुत बडा योगदान रहा है। कैनरा बैक से जो साथी रिटायर्ड हो गये है वह यह न समझें कि वह रिटायर्ड हो गये है। कैनरा बैंक आज भी उनका था और कल भी उनका रहेगा। वरिष्ठ साथियों को हमेशा सम्मान मिलेगा। उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलकर ही हम कैनरा बैक को ऊंचाईयों तक पहुचा सकते है।
इस मोके पर प्रबंधक नितिन कुमार, अधिकारी राहुल कुमार सिंह, भरत कुमार, पिंकू राम माण्डवी, संदीप सुतार, कर्मचारी पुष्पांकर जैन, आदित्य गाॅड, सुरेश चन्द्र वर्मा, विनोद कुंमार आदि द्वारा सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया था। इस मोके पर रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारी बीके शर्मा, गिर्राज किशोर अग्रवाल, उमाशकर जैन, अशोक शर्मा महेन्द्रकुमार जैन, धनीराम अग्रवाल, गुरू प्रसाद, सुरेश कुमार शर्मा आदि मौजूद थे। कैनरा बैक की सरक्र्यूलर रोड शाखा पर भी फाउंडर डे धूमधाम के साथ मनाया गया था। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार ने सभी रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारियों का स्वागत कर कहा कि बैक की स्थापना करने वाले संस्थापक ए-सुब्बारावपई ने जो सपना देखा था वह अब साकार हो गया है। यह बैक गरीब लोगो के साथ साथ देश की उन्नति मे भरपूर सहयोग कर रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार, अधिकारी राहुल अग्रवाल, प्रियंका रावत, जगमोहन, किशन गोपाल सरन कुमार, द्वारा संस्थापक ए-सुब्बारावपई के चित्र पर माल्यार्पण करके किया था। इस मोके पर रिटायर्ड अधिकारी पीके जैन, धन्य कुमार जैन, नन्नूमल, आरके सिंह, ख्यालीराम वर्मा, श्याम सुदंर अग्रवाल, बीके शर्मा, उमाशकर जैन, अशोक शर्मा आदि मौजूद थे।