सादाबाद (सहपऊ) 19 नवंबर । सादाबाद-जलेसर मार्ग पर पड़ने वाले मानिकपुर जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन के लिए ओवर ब्रिज बनने के बाद इसके दोनों ओर लोक निर्माण विभाग ने सर्विस रोड बनाए थे । इन सर्विस रोडों पर विभाग ने घटिया सामग्री का प्रयोग करने पर अब उसमें काफी गहरे गड्ढे हो गए हैं । ब्रिज की दूसरी ओर वाली सड़क पर आवागमन ना के बराबर ही है । वहां केवल एकाद बाइक अथवा पैदल राहगीर ही गुजरता है। ब्रिज की दूसरी ओर वाली सर्विस रोड पर दिन-रात वाहन चलते रहते हैं । इस सर्विस रोड से ही गांव मकनपुर, कोंकना खुर्द, खेरिया, कोंकना कलां , रसगवां , बहरदोई, नगला बिहारी आदि गांव के लिए आवागमन होता ही रहता है। रेलवे लाइन को बने हुए लगभग सात वर्ष हो चुके हैं । ग्रामीणों का कहना है जब ब्रिज बनकर तैयार हुआ था उसी समय ब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड बनाए गए थे। सर्विस रोड बनने के बाद केवल एक बार ही इस सर्विस रोड का डाबरीकरण किया गया था । इसके बाद आजतक किसी ने इस सर्विस रोड की सुध नहीं ली है। लोगों का कहना है कि इन गड्ढों में आए दिन कभी साइकिल सवार तो कभी बाइक सवार गिर जाते हैं और घायल हो जाते हैं । इसके साथ ही इस सर्विस रोड की चौड़ाई भी कम है । यदि कोई चार पहिए का वाहन आ गया तो इस रोड पर साइकिल अथवा बाइक का बचना काफी मुश्किल होता है। गड्ढों में गिरने एवं इनमें हो रहे जलभराव को लेकर शिकायत करते-करते यहां के वाशिंदो का धैर्य जबाब दे गया और उन्होंने लोक निर्माण विभाग के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन किया । इसके साथ ही उनका कहना था कि यदि उनकी शीघ्र सुनवाई नहीं हुई तो वह सड़क पर उतरने के साथ अनशन करने पर मजबूर होगें ।
अनिल उपाध्याय एडीओ पंचायत सहपऊ ने कहा कि सर्विस रोड पीडब्ल्यू विभाग के अंतर्गत आती है। घरों से निकलने वाला पानी रोड में पड़े गड्ढों में भर जाता है। गांव में जाने वाले सफाई कर्मी को वहां ठीक से नाली बनाने के लिए कह दिया है जिससे उन गड्ढों अब पानी नहीं भरा करेगा।