Hamara Hathras

सिकंदराराऊ 18 नवंबर । चार दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में विनोद कुमार ने दुर्घटना मौके पर ही दम तोड़ दिया था | घटना की रिपोर्ट बाईक सवार पर मृतक के भाई वीरेश ने कोतवाली में दर्ज कराई हैँ |
वीरेश कुमार पुत्र उदयवीर सिंह निवासी ग्राम नगला बिहारी थाना सिकंदराराऊ ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि 14 नवंबर 2024 समय करीब रात 9:00 बजे उसका भाई विनोद कुमार और विकास पुत्र रामेश्वर अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 86 ए एच 9339 से सिकंदराराऊ से अपना निजी कार्य करके गांव वापस आ रहे थे | जैसे ही वह कमालपुर चमरौली के बीच मौजूद चाय के धोखे के निकट पहुंचे तभी पीछे से आ रही मोटरसाइकिल यू पी 81 सी जेड 6014 के चालक ने तेजी व लापरवाही के चलते हुए जोरदार टक्कर मार दी | जिससे उसके भाई विनोद कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई और विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया | जिसका इलाज अलीगढ़ प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है |

Ayog Deepak
About Author
Ayog Deepak

Ayog Deepak is an Indian journalist and businessperson who is the chairman and Editor-in-chief of Hamara Hathras News.

View All Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page