हाथरस 18 नवम्बर । प्रभूकुल बैडमिंटन अकादमी के प्रथम वार्षिक उत्सव के अवसर पर प्रभूकुल बैडमिंटन क्लब ने हाथरस जिले की सबसे बड़ी बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया। यह शानदार कार्यक्रम शहर के अलीगढ़ रोड, बसंत व्यू कॉलोनी स्थित प्रभूकुल बैडमिंटन अकादमी में आयोजित किया गया। चैंपियनशिप का उद्घाटन हाथरस सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने किया, जिनका स्वागत बैडमिंटन कोच एवं आयोजक नकुल सिंघल, भगवान अग्रवाल, लोकेश सिंघल ने किया। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17, अंडर-19 के बॉयज और गर्ल्स के मुकाबले शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, आगरा, मथुरा, कासगंज और हाथरस जैसे विभिन्न जिलों से 150 से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए इस चैंपियनशिप में भाग लिया। इस प्रतियोगिता के अंडर 13 बॉयज सिंगल्स इवेंट के फाइनल्स में अंकुर प्रताप सिंह (आगरा) ने शौर्य चौधरी (आगरा) को 30–11 से हराकर जीत दर्ज की। अंडर 15 बॉयज सिंगल्स इवेंट के फाइनल्स में अंकुर प्रताप सिंह (आगरा) ने पृथ्वी सिंह राणा (आगरा) को 30–19 से हराकर जीत दर्ज की। अंडर 17 बॉयज सिंगल्स इवेंट के फाइनल्स में अंकुर प्रताप सिंह (आगरा) में सम्यक जैन (आगरा) को 30–21 से हराकर जीत दर्ज की। अंडर-19 बॉयज सिंगल्स इवेंट के फाइनल्स में अक्षत धोलका (आगरा) ने कबीर सरदार (आगरा) को 30–29 से हराकर जीत दर्ज की। अंडर-19 गर्ल सिंगल्स इवेंट के फाइनल्स में सृष्टि राणा (आगरा) ने मेघा सिंह (अलीगढ़) को 30-13 से हराकर जीत दर्ज की। अंडर-19 बॉयज डबल्स इवेंट के फाइनल्स में शिवम और अभिषेक (अलीगढ़) की जोड़ी ने पृथ्वी और अंकुर (आगरा) को 30-25 से हराकर जीत दर्ज की। इन सभी खिलाड़ियों को मेडल्स, सर्टिफिकेट और प्राइस मनी देकर सम्मानित किया गया।
यह आयोजन न केवल खेल की भावना को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं को बैडमिंटन के प्रति आकर्षित करने और नए अवसर प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, और सभी ने अपने मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रभूकुल बैडमिंटन चैंपियनशिप ने हाथरस में बैडमिंटन के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार किया है, और यह आयोजन क्षेत्रीय खिलाड़ियों के लिए नए अवसरों का द्वार खोलने में सफल रहा है। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैचेस के दौरान प्रभुकुल बैडमिंटन क्लब के प्रेसिडेंट भगवान अग्रवाल, सेक्रेटरी लोकेश अग्रवाल, बैडमिंटन कोच एवं आयोजक नकुल सिंगल, श्रीमती सीता अग्रवाल, सार्थक सिंगल, संयम सिंगल, नितिन अग्रवाल, राजू अग्रवाल, राघव, तुषार गोयल, शुभम गर्ग आदि मौजूद रहे।