सिकंदराराऊ (हसायन) 17 नवंबर । कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में संचालित राज्य पुलिस डायल एक सौ बारह पुलिस पीआरवी वाहन पर लखनऊ डायल एक सौ बारह के मुख्यालय से शनिवार की दोपहर तेरह बजे के करीब इवेंट प्राप्त होने पर गांव मनौरा पहुंचने के दौरान गांव के ही कुछ नामजद महिला पुरूषों के द्वारा मारपीट कर चालक की वर्दी फाड डाली। इस संबंध में डायल पीआरवी एक सौ बारह पर तैनात कांस्टेबल ने दो पुरूष तीन महिलाओ सहित पांच नामजदों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पीआरवी कमांडर कांस्टेबल की तहरीर के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने इस संबंध में एक नामजद पुरूष दो महिलाओं सहित तीन को हिरासत में ले लिया है।
पीआरवी डायल एक सौ बारह पर तैनात कांस्टेबल नंद किशोर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस को अवगत कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराकर कहा कि हसायन क्षेत्र में पीआरवी यूपी 32 डीजी 5155 संचालित होने के दौरान चलती है। उक्त पीआरवी डायल एक सौ बारह पर वह कांस्टेबल नंदकिशोर कमांडर के रूप में नियुक्त है।मेरे साथ होमगार्ड पीआरबी चालक संजय कुमार भी नियुक्ति है। दिनांक सोलह नवंबर दिन शनिवार को हम दोनो की डयूटी उपरोक्त पीआरबी पर सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक है। शनिवार सोलह नवंबर को दोपहर के तेरह बजकर अठ्ठाइस मिनट लगभग एक बजकर अठाइस मिनट दोपहर को इवेंट संख्या पी 16112438621 प्राप्त हुआ।इवेंट पर कालर नितिन पुत्र भूरी सिंह निवासी मनौरा ने अपने ही गांव के दूसरे पक्ष से झगडा होने की बात कह सूचना उपलब्ध कराई गई। सूचना के आधार पर जब वह पीआरवी वाहन को लेकर मनोरा गांव में पहुंचकर हम मामले की जानकारी कर रहे थे। उसी समय दूसरे पक्ष के प्रतिवादी अमित पुत्र गजराज सिंह,गजराज सिंह पुत्र कुंवरपाल व उसके परिवार की महिलाएं वर्षा, रीना पुत्री गजराज, सुमन पत्नी गजराज ने अचानक हम दोनो पीआरवी डायल एक सौ बारह वाहन पर तैनात कर्मियो पर लाठी डंडा से मारपीट करना प्रारंभ कर दिया।उपरोक्त नामजदों के द्वारा मारपीट के दौरान जान से मारने की धमकी देकर उक्त महिलाएं हमारी वीडियो ग्राफी करते हुए बोली कि तुम पुलिस वालों को छेडखानी के मुकददमें में फंसवा देंगे। उपरोक्त नामजदों के द्वारा पीआरवी डायल एक सौ बारह में डंडा मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।मारपीट के दौरान हम दोनों को मै कांस्टेबल नंद किशोर बाया लेफ्ट हैंड हाथ और चालक संजय के दोनो पैर में गुम चोट आई है।उपरोक्त जनों ने चालक होमगार्ड की वर्दी भी फाड डाली।हम लोगों को गांव के ही राहुल पुत्र ग्रीसपाल व सुनीता देवी पत्नी भूरी सिंह ने बीच बचाव कर बचाया।घटना के दौरान उपरोक्त पुरूष प्रतिवादी अमित व गजराज महिलाओं की आड लेकर फरार हो गए। घटना के संबंध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया है।इस संबंध में कोतवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि पीआरवी डायल एक सौ बारह के कांस्टेबल कमांडर व होमगार्ड चालक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में विभिन्न धाराओ के तहत अभियोग पंजीकृत कर एक महिला व एक पुरूष नामजद को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी को लेकर कार्यवाही की जा रही है।