सिकंदराराऊ (हसायन) 16 नवंबर । शरद ऋतु के शीत सत्र के शीतकालीन मौसम के परिवर्तन के दौरान स्थानीय कस्बा व देहात क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में उत्पन्न हो रही संक्रामक बीमारियो की रोकथाम के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया जा रहा है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंकुश सिंह के द्वारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मलामई इस्माइलपुर में शनिवार को स्वास्थ्य टीम भेजकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कराया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान स्वास्थ्य कर्मियो के द्वारा पचपन ग्रामीणों का सर्दी,खांसी बुखार,जुकाम जैसी बीमारी से पीडित मरीजो का स्वास्थ परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान मौसम परिवर्तन के दौरान उत्पन्न हो रहे विभिन्न स्तर के बुखार के नौ मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर रक्त परीक्षण कराकर रिपोर्ट सामान्य निगेटिव आने पर दवा वितरित कराई गई।