सिकंदराराऊ (हसायन) 16 नवंबर । स्थानीय कस्बा के मोहल्ला अहीरान स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तत्वावधान में शनिवार को हाई रिस्क प्रैंगनेंसी एचआरपी दिवस मनाया गया।हाई रिस्क प्रैंगनेंसी एचआरपी दिवस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंकुश सिंह के द्वारा गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया।स्वास्थ्य शिविर में कस्बा व ब्लाक क्षेत्र के ग्रामीण अंचल की स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के द्वारा अपने अपने कार्य क्षेत्र से गर्भवती धात्री महिलाओं को स्वास्थ्य केन्द्र पर लाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के लिए पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अंकुश सिंह ने बताया स्वास्थ्य शिविर में पचास गर्भवती धात्री महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्नतीस गर्भवती धात्री महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराए जाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीन आने वाले सिकन्द्राराऊ के प्राइवेट चिकित्सालय पर अल्ट्रासाउंड कराए जाने के लिए भेजा गया। एक गर्भवती महिला को हाई रिस्क प्रैंगनेंसी एचआरपी घोषित किया गया।