सिकंदराराऊ (हसायन) 14 नवंबर । स्थानीय कस्बा के मोहल्ला अहीरान स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियो के अलावा स्वास्थ्य चिकित्सक संवर्ग के कर्मचारी अपनी लेट लतीफी आने की कार्य प्रणाली की आदत में कोई सुधार नही कर पा रहे है।राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वाराा शीतकालीन सत्र में सरकारी कार्यालय एवं स्वास्थ्य केन्द्र के खुलने व बंद होने के समय में परिवर्तन करते हुए वर्तमान में सर्दी के मौसम में प्रात:दस बजे खुलने का समय निर्धारित किया गया है। आज कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुबह साढे दस बजे तक प्राइवेट स्तर के अप्रैंटिस करने वाले कर्मचारियो के अलावा अन्य कोई कर्मचारी तैनात होने के बाबजूद मौजूद दिखाई नही दिया।साढे दस बजे तक मरीज स्वास्थ्य केन्द्र के बाहरी द्वार पर बैठकर स्वास्थ्य कर्मचारी व चिकित्सकों के आने की राह देखते हुए दिखाई दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर साढे दस बजे तक सिर्फ एक महिला नेत्र परीक्षण का कार्य करने वाली कर्मचारी के अलावा एक लैब में तैनात सहायक,दो वार्ड व्याय कर्मचारी दिखाई दिया।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किसी भी कक्ष का साढे दस बजे तक कर्मचारी एवं चिकित्सक नही होने के कारण ताला भी नही खोला गया था।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कक्ष संख्या तेरह खुला दिखाई दिया तो वहा पर कोई चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद नही दिखाई दिया। स्वास्थ्य केन्द्र पर सर्दी के मौसम में कस्बा के अलावा दूर दराज से दवा लेने के लिए आने वाले मरीज स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर मुख्य द्वार पर बैठकर पर्चा बनवाए जाने के लिए भी इंतजार करते हुए दिखाई दिए। जब मीडिया कर्मचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हाल जानने के लिए पहुंचे तो वहां पर अप्रैंटसिव करने के लिए आए युवकों के द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के यहां से चाबी लाकर दवा कक्ष का ताला खोलकर मरीजो का पर्चा बनाकर पंजीकरण करना प्रारंभ कर दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुबह दस बजे से लेकर पौने ग्यारह बजे तक कोई भी चिकित्सक मौजूद दिखाई नही दिया।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात राज्य कर्मचारियो के अलावा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक भी समय पर मौजूद नही होने के कारण मरीज इधर से उधर काफी देर तक इंतजार करते हुए भटकते दिखाई दिए।कस्बा के करनपाल सिंह ने बताया कि उनके बच्चे को बंदर ने काट खाया है मगर यहां पर आधा घंटा से ज्यादा समय व्यतीत हो गया मगर कोई कर्मचारी नही आया है।जिससे वह पर्चा बनवा सके।सद्दाम हुसैन निवासी सूसामई ने बताया कि वह सुबह दस बजे से पहले दवा लेने के लिए आए थे।सुबह दस बजे स्वास्थ्य केन्द्र का खुलने का समय है मगर साढे दस बज गए मगर अभी तक दवा काउंटर तो दूर पर्चा बनवाने के लिए भी काउंटर नही खोला गया है। ओमवती निवासी कलूपुरा ने बताया कि वह सुबह नौ बजे से हॉस्पीटल पर दवा लेने के लिए आ गए थे।मगर यहां पर समय होने के आधा घंटा के बाद भी कोई चिकित्सक तो दूर कर्मचारी तक नही आया है।
इस संबध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अंकुश सिंह का कहना है उन्होने स्वास्थ्य केन्द्र पर रहकर रात्रि डयूटी की थी,वह स्वास्थ्य केन्द्र पर पीछे जलभराव होने वाली जगह पर कार्य कराए जाने के कारण मौजूद दिखाई नही दिए थे।उस वक्त स्वास्थ्य केन्द्र की चाबी मेरे पास होने के बजह से स्वास्थ्य केन्द्र देरी से मेरी बजह से ही खुल पाया था।उन्होने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर ओपीडी का कार्य देखने वाले चिकित्सक देरी से आए थे।हालांकि मै सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ही कार्य करा रहा था।