हाथरस 14 नवंबर । भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और उमंग के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूल की संस्थापक, दूरदर्शी शिक्षाविद् स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी सेकसरिया को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिनका शिक्षा के प्रति योगदान आज भी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है। कार्यक्रम में बच्चों के मनोरंजन और ज्ञानवर्धन के लिए कई आकर्षक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। मुख्य आकर्षण में एक शैक्षिक फिल्म की स्क्रीनिंग थी, जिससे बच्चों को एक प्रेरणादायक अनुभव प्राप्त हुआ। इसके बाद शिक्षकों और छात्रों के बीच शुभकामनात्मक क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ, जिसमें सभी ने खेल भावना का आनंद लिया। इसके अतिरिक्त, छात्रों ने कला और मनोरंजनात्मक प्रस्तुतियाँ भी दी, जिसने कार्यक्रम में और भी जोश भर दिया। प्रधानाचार्य डॉ. गणेश डी. पाटील ने अपने संबोधन में कहा, “बाल दिवस बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रतीक है और यह हमें उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के प्रति हमारी जिम्मेदारी का स्मरण कराता है।” उन्होंने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और सुशीला देवी सेकसरिया के दृष्टिकोण के अनुरूप बच्चों की शिक्षा और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इस अवसरपर सेकसरिया सुशीला देवी को उनकी जयंतीपुर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।