हाथरस 14 नवम्बर । मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत केन्द्रीय विद्यालय में बाल दिवस कार्यक्रम बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी राहुल पांडेय के निर्देशन में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत केन्द्रीय विद्यालय हाथरस में बाल कार्निवल महोत्सव के तहत बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी, जिसमें कविताऐं, शास्त्रीय नृत्य, एकल नृत्य एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिसकी सभी अधिकारीगणों द्वारा प्रशंसा की गयी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या ने बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक बधाई देते हुये कहा कि बच्चें हमारे देश के भविष्य है उनकी देखरेख एवं संरक्षण करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है और बच्चों के अधिकार के साथ पॉक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती द्वारा बच्चें देश की अमूल धरोहर है, हम सबका दायित्व बनता है कि बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिये प्रयास किया जायें। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ सरिता सिंह द्वारा बताया गया कि यह दिन देश में बच्चों के अधिकारों, स्वतन्त्रता की रक्षा, उनकी स्वास्थ्य शिक्षा एवं कल्याण के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बाल दिवस को क्यों मनाया जाता है तथा उसके महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी स्मृति गौतम ने अपने बचपन के दिनों के बारे में जानकारी देकर बच्चों का उत्साहवर्धन बढ़ाया गया। संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने बाल-विवाह, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना के साथ आपात कालीन हेल्प लाइन नम्बरों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार द्वारा सभी अतिथियों को बधाई देते हुये सबका आभार व्यक्त किया और कहा कि कार्यक्रम में बतायी गयी सभी बातों को अपने जीवन में पालन करेगें आवश्यकता है तो बच्चें अपने अन्दर छिपी हुयी प्रतिभा और क्षमता को पहचान कर आगे बढ़े। इस अवसर पर वन स्टॉप सेन्टर की केन्द्र प्रबन्धक मनीषा भारद्वाज, केस वर्कर फारिहा नोशी एवं विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाऐं उपस्थित रहें।
वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी यातायात हाथरस द्वारा “यातायात माह” के तहत केन्द्रीय विद्यालय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। आज पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यातायात सुभाष यादव द्वारा “यातायात माह” के तहत थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत केन्द्रीय विद्यालय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा उपस्थित स्कूल के प्रधानाचार्य, स्कूल स्टाफ एवं छात्र-छात्राये को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। इस दौरान प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि आये दिन सड़क हादसे होते हैं जिसमें लोगों की जान चली जाती है इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी न होना या जानकारी होने के बाद भी उसका पालन न करना है । वाहन चलाते समय हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग अवश्य करें, भीड़ वाले क्षेत्र में वाहन को निर्धारित गति में चलायें, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें, स्टंट बाइकिंग से बचें, वाहनों में काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें, वाहन की क्षमता से अधिक सवारी ना बैठायें, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें, गलत दिशा में न चलें । दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें । यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को पैम्फलेट्स वितरित किये गये जिस पर विस्तार से सभी यातायात नियमों का उल्लेख है तथा सभी से इस यातायात माह को सफल बनाने हेतु सहयोग करने की अपील की गयी ।