Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 13 नवंबर । स्थानीय कस्बा के मोहल्ला अहीरान स्थित कोतवाली परिसर में जल जीवन मिशन योजना के तहत लाखों रूपए की लागत से नगर के मुहल्ले वासियो के अलावा सरकारी कार्यालयों पर आने वाले फरियादियो,राहगीरों के लिए लगवाए गए आरओ पानी का वाटर संयत्र सिस्टम कई माह से खराब होने के बाद आज तक नगर पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा ठीक कराए जाने के लिए जहमत नही की गई है।नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियो की उदासीनता भरी कार्य प्रणाली के कारण कस्बा के मुहल्ला अहीरान में कोतवाली के अंदर परिसर में लगवाए गए लाखों रूपए की लागत से आरओ पानी का संयत्र सिस्टम की मशीनरी में तकनीकि समस्या उत्पन्न होने के बाद से कई माह से खराब पडा हुआ है। आरओ पानी के संयत्र के खराब होने के कारण कस्बा के मुहल्ला अहीरान के वाशिन्दों के अलावा मुहल्ला अहीरान में स्थापित सरकारी कार्यालयों पर कार्य कराए जाने के लिए आने वाले फरियादियो के अलावा राहगीर भी पानी पीने के लिए आरओ संयत्र के पास जाने पर आरओ संयत्र के खराब होने के कारण पानी नही आने पर बिन पानी के ही प्यासे होकर रह जाते है।
सरकारी कार्यालय कोतवाली,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, विद्युत उपखंड अधिकारी कार्यालय,खंड विकास अधिकारी कार्यालय, बाल विकास परियोजना आंगनबाडी केन्द्र कार्यालय,कृषि बीज भंडार गृह कार्यालय गोदाम, चकबंदी कार्यालय, क्षेत्रीय सहकारी समिति के कार्यालय स्थापित है। उपरोक्त कार्यालयों में स्थापित सरकारी हैंडपंप नल ठीक से स्वच्छ निर्मल जल निकलने के कारण फरियादी राहगीर मुहल्ले वासी मजबूरन अपनी प्यास बुझाने के लिए एकाध बार हैंडपंप के पानी को भरकर ले जाते है।हैंडपंप का पानी मीठा स्वच्छ निर्मल नही होने के कारण लोग पानी पीने के बजाए हाथ मुंह धोकर अपनी प्यास बुझाने का कार्य कर लेते है, तो कोई कोई हैंडपंप के पानी को अपने हाथ से अंजलि बनाकर हल्का पानी पीकर अपनी प्यास बुझाकर इतिश्री कर लेते है। नगर पंचायत के द्वारा मुहल्ला अहीरान स्थित  कोतवाली परिसर में लाखों रूपए की लागत से बनवाकर स्थापित कराए गए आरओ पानी की मशीन संयत्र खराब हो जाने के बाद आज तक जिम्मेदारों के द्वारा ठीक कराए जाने का कोई प्रयास नही किया गया है।उक्त आरओ पानी के संयत्र में लगी हुई मशीन व अन्य उपकरण कई माह पहले से ही खराब पडे हुए है।वर्तमान में उपरोक्त आरओ पानी का संयत्र लाखो रूपए नगर पंचायत का धन बर्बाद होकर पानी की तरह बहाए जाने के बाद भी आरओ पानी का लाभ लोगो को दिलाए जाने के लिए कारगर सिद्ध नही  हो पाया है। वर्तमान में उपरोक्त आरओ पानी का संयत्र मशीनरी सिस्टम खराब होने पर एक महज दिखावटी उपकरण साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page